Helath Care | Indian News | Funny Updates | New Job | Funny Video | Funny News Health Care Tips | GYM Tips | Daily Funny News Health Care || Daily Funny News: 2014

Wednesday 10 September 2014

मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है ।

इमरजेंसी नंबर ---
दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं
तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें। ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका की पैड लौक हो।
जान अभी बाकी है---
मोबाइल जब बैटरी लो दिखाए और उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो, ऐसे में आप *3370# डायल करें आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत का इजाफा दिखायेगा। मोबाइल का यह रिजर्व दोबारा चार्ज हो जायेगा जब आप अगली बार मोबाइल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे।
मोबाइल चोरी होने पर---
मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग कर सके अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा। इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा।
कार की चाभी खोने पर ---
अगर आपकी कार की रिमोट की लेस इंट्री है। और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है। और दूसरी चाभी घर पर है। तो आपका मोबाइल काम सकता है। घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें। घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये। साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें.... दरवाजा खुल जायेगा।
है विचित्र किन्तु सत्य......!!!
अधिक से अधिक शेयर करें।
एंड्राइड मोबाइल यूजर के काम के कोड
1. Phone Information, Usage and Battery – *#*#4636#*#*
2. IMEI Number – *#06#
3. Enter Service Menu On Newer Phones – *#0*#
4. Detailed Camera Information –*#*#34971539#*#*
5. Backup All Media Files –*#*#273282*255*663282*#*#*
6. Wireless LAN Test –*#*#232339#*#*
7. Enable Test Mode for Service –*#*#197328640#*#*
8. Back-light Test – *#*#0842#*#*
9. Test the Touchscreen –*#*#2664#*#*
10. Vibration Test –*#*#0842#*#*
11. FTA Software Version –*#*#1111#*#*
12. Complete Software and Hardware Info –*#12580*369#
13. Diagnostic Configuration –*#9090#
14. USB Logging Control –*#872564#
15. System Dump Mode –*#9900#
16. HSDPA/HSUPA Control Menu –*#301279#
17. View Phone Lock Status –*#7465625#
18. Reset the Data Partition to Factory State – *#*#7780#*#*

बड़े काम के कोड है इसलिए शेयर करे और दुसरो को भी बताये

Sunday 7 September 2014

NANI KE NUSKHE To Loss Weight


NANI KE NUSKHE

To Loss Weight

1. To drink warm warm salty Rice Gruel (and some salt to make rice gruel salty).
2. 3 grams of Trinospore (Trinospora cordifolia) (giloy) and 3 grams of three fruits (Emblica Afficinolis) (Triphala) grainded it properly and make a power both the ingredient take the power every morning and evening with honey.
3. 10 grams of Betal Utilis (bhojpatra) boil it’s like tea and make decoction, now drink this decoction.
4. Add 2 spoon of honey in one glass of water drink it every morning its very simple but very every effective.
5. Add lemon squeeze in warm water drink it every morning.
6. 25 grams of lemon juice add in 125 grams of water now add 1 spoon of honey drink this mixer in every morning

7. Take light food and take one time in day try to eat fruit on evening, and most important thing is that drink water after one hour of taking food.

8. Dry ginger, Black pepper (kali mirch), pepper (pipal), Black myroblan (harad), Baheda (Terminalli belerica), Indian gooseberry (Emblic myroblan) (amla), White leadwort (plumbego zeylanica) (chitrak), Cumin seed, Asfoetida (heeng) take all ingredient in same amount and grained it properly and make it a power mixer. Take 2 grams of that mixer with fresh water in morning .

Free services


Buy Facebook Likes Free Youtube Views Adsense Marketing Cash Flow

Monday 1 September 2014

चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य ----


1) "दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी."
2)"किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार (सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए ---सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं."
3)"अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे डंस भले ही न दो पर डंस दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए. "
4)"हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है --यह कडुआ सच है."
5)"कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो ---मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा ?"
6)"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो ."
7)"दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है."
"काम का निष्पादन करो , परिणाम से मत डरो."
9)"सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है."
10)"ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ."
11) "व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं."
12) "ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे. सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं ."
13) "अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो. छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो .सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो.आपकी संतति ही आपकी सबसे
अच्छी मित्र है."
14) "अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है ."
15) "शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है. शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं !



Sunday 31 August 2014

●भारत की गीर गाय के नाम 65 लीटर दूध देने का रिकार्ड है●

भारत में 18 करोड़ गाय है जिनमे 13 करोड़ गाये बच्चा देने लायक है और इनमे से करीब 70 % देशी नस्ल की गाये कम दुध् देने वाली नस्ल है. जिनको उन्नत नस्ल बनाने के लिए दूध की खान "गीर" गायो के सांडों से "क्रास" कराना चाहिए और लोग कर भी रहे हैं परन्तु गीर नस्ल के सांडों की बेहद कमी हो गयी है जिसके लिए हमारी मुर्खता जिम्मेदार है.
हम गायो की फिकर करते हैं लेकिन सांडों के बारे में सोचते ही नहीं....एडवांस हो चुके हैं..नंदी की कदर क्या जाने..
उधर सिर्फ 5000 के करीब गीर गाय पूरे भारत में बची है जो शुद्ध है परन्तु इनके सांडो की संख्या 300 से भी कम है क्योकि हम एडवांस हो चुके हैं, हमें सिर्फ गाय का थन ही दिखता है.
अब आप सोचिये.....13 करोड़ गायो को यदि हम गीर नस्ल से ज्यादा दूध देने वाली और बीमार न होने वाली दुमरेजी गाय बनाना भी चाहे तो 13 करोड़ गाय और 300 सांड यानी एक सांड के पीछे (13,00,00,000/300 = 4,33,333 गाये ) 4 लाख से ज्यादा गाये आयेंगे जो असंभव है.
यह आंकडा थोड़ा सा कम ज्यादा हो सकता है लेकिन गलत नहीं है. सांडो की इतनी कमी के पीछे बहुत सारी साजिश भी है.
थोड़ा सा पैसा कमाने के चक्कर में खुद कुछ हिन्दू भी छुट्टा सांडो को चोरी चोरी क़त्ल खानों को बेच रहे हैं. यदि हर १० गाव में एक गीर छुट्टा सांड पाल दिया जाये तो भारत में दूध की नदी फिर से बहेगी.

बिस्तर में ये नहीं चाहतीं महिलाएं




नवभारतटाइम्स.कॉम | Aug 23, 2014, 02.32PM IST

हो सकता है कि अभी आपकी सेक्स लाइफ कमाल की हो, लेकिन कई बार आपका एक गलत मूव आपकी पार्टनर का मूड ऑफ कर जाता है। एक अच्छा सेक्शुअल रिलेशन औरत और मर्द को एक-दूसरे के ज्यादा करीब लाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरे उतरें, और सेक्स के दौरान ऐसा कुछ न करें जिससे कि आपकी पार्टनर असहज महसूस करे। आगे हम आपको बता रहे हैं कि सेक्स के दौरान आपकी पार्टनर क्या नहीं चाहती...

सीधे नीचे की ओर जाना 
महिलाएं फोरप्ले ज्यादा इंजॉय करती हैं। किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न दिखाते हुए पहले अपनी पार्टनर को किस करें। धीरे-धीरे उन खास पलों को इंजॉय करें। यदि आप जल्दबाजी दिखाते हुए सीधे नीचे की तरफ ही जाएंगे तो बहुत मुमकिन है कि उनका मूड ऑफ हो जाए। इसलिए, जरा आराम से।

कान का भी रहे ध्यान 

उनके कानों को अपनी गर्म सांसो का अहसास जरूर कराएं, पर ऐसे नहीं कि कान के पर्दों पर ही आफत आ जाए। महिलाओं को आपकी गर्म सांसों को अपने कानों में महसूस करना अच्छा लगता है, लेकिन एक हद तक ही।

ब्रेस्ट पर जरा आराम से 
आप जो भी छूना चाहें, छू सकते हैं, लेकिन प्यार से। ब्रेस्ट के मामले में आपको खास सावधानी बरतनी चाहिए। यह एक नाजुक हिस्सा होता है, कोई स्ट्रेस बॉल नहीं कि आप जैसे चाहें वैसे दबाएं। जहां तक निपल्स की बात है, उसको भी दांतों से न काटें। कई बार आपकी जल्दबाजी आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर डाल देती है।

ऐसे सेक्स न करें जैसे कि कल होगा ही नहीं 
बहुत से ऐसे लोग हैं जो अंदर जाते ही पूरे जोश में आ जाते हैं। आपको थोड़ा सा सौम्य होना चाहिए। धीरे-धीरे क्लाइमैक्स की तरफ बढ़ने का जो आनंद है, वह और किसी भी तरीके में नहीं। इससे आप दोनों के बीच का इमोशनल बॉन्ड भी काफी तगड़ा होता है।

इतनी जल्दी! 
लड़कियों को यह भी पसंद नहीं कि उनका पार्टनर तुरंत ही सरेंडर कर दे। सेक्स का मजा तब है जब दोनों ही इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकें। आपकी मदद के लिए तमाम तरह की तकनीकें मौजूद हैं, बस आप इन पर सही से अमल करके आगे बढ़ें, ताकि अगली बार आपको शर्मिंदा न होना पड़े।

और कितनी देर लगेगी! 
कुछ ऐसे भी केस होते हैं जहां पुरुष काफी देर तक रुक जाते हैं। ऐसी स्थिति में भी महिलाओं को तकलीफ होती है। अच्छे सेक्स के लिए आपको वह पॉइंट पहचानना होगा जहां से आगे जाने के बाद आपकी पार्टनर को असहज महसूस होता है।

ओरल सेक्स 
आप जबर्दस्ती उनका सिर नीचे की तरफ नहीं धकेल सकते। याद रखिए, आपकी पार्टनर को ब्लोजॉब पसंद होगा तो वह जरूर इसे करेंगी। लेकिन अगर आप यह सब उनसे जबर्दस्ती करवाएंगे, तो आप सेक्स की कई सारी चीजों से अनजान ही रहेंगे। आपको वह खूबसूरत अहसास फिर नहीं मिलेगा।

ऐसा भी सरप्राइज किस काम का 
सरप्राइज अक्सर अच्छे ही होते हैं, पर सेक्स में मामला थोड़ा दूसरा हो जाता है। जब भी आप स्खलित होने वाले हों, अपनी पार्टनर को जरूर बताएं। कम से कम यही एक ऐसा क्षेत्र है जहां लड़कियों को सरप्राइज पसंद नहीं। तो अगली बार से इसका ध्यान रखें।

सेक्स पोजिशंस का ध्यान रखें 
वह कोई खजुराहो की मूर्ति नहीं कि आप उसे जैसे चाहें वैसे मोड़ लें। किसी भी सेक्स पोजिशन को ट्राइ करने से पहले यह जान लें कि आपकी पार्टनर उसमें कंफर्टेबल है कि नहीं। अगर आपको बिस्तर में उनकी फ्लेक्सिबिलिटी ही जांचनी है, तो बेहतर होगा आप पहले उन्हें जिमनास्टिक की क्लास में भेजें।

खुद को ऐसे ही उनके उपर न छोड़ दें 
किसी मुर्दे की तरह उनके शरीर पर न पड़ जाएं। आपके ऐसा करने से हो सकता है उनको सांस लेने में तकलीफ होने लगे। और वैसे भी, कोई भी लड़की किसी आलसी इंसान के नीचे दबकर नहीं मरना चाहेगी, और खासकर तब जब वह इंसान बिना कपड़ों के भी हो।

गहरी लव बाइट्स 
हल्की-फुल्की लव बाइट्स तो सभी इंजॉय करते हैं। हल्की लव बाइट्स जहां आपके प्यार को गहरा करती हैं, वहीं गहरी लव बाइट्स आपकी पार्टनर का मन खराब कर सकती हैं। एक बात हमेशा याद रखें, आप ड्रैकुला नहीं हैं। सेक्स को सुरक्षित तरीके से इंजॉय करेंगे, तो आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।


छात्रा को पॉर्न मूवीज दिखाकर किया रेप, ट्यूटर अरेस्ट




नई दिल्ली
दिल्ली में एक 13 साल की लड़की को ट्यूटर द्वारा पॉर्न मूवीज़ दिखाने और उसका रेप करने की घटना सामने आई है। मामला का खुसाला तब हुआ, जब ट्यूटर की हरकतों से परेशान आकर लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

घटना ईस्ट दिल्ली के मंडावली इलाके की है। गुरुवार को पीड़ित लड़की के फोन पर जब उसकी मां की नजर पड़ी, तब वह सन्न रह गईं। उन्होंने देखा कि ट्यूटर ने उनकी बेटी को कई सारी पॉर्न विडियो क्लिप्स भेजी हुई है।

जब लड़की से उसके माता-पिता ने इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि ट्यूटर उसे लंबे समय से पॉर्न क्लिप्स दिखा रहा है। लड़की ने बताया कि वह इंटरनेट के जरिए भी ऐसी क्लिप्स भेज रहा था। यही नहीं, वह लड़की का यौन उत्पीड़न भी कर रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माता-पिता को यह सब बताने के बाद लड़की बहुत डर गई थी। ऐसे में उसने ऐंटीसेप्टिक की एक बोतल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जल्द ही उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि लड़की का मेडिकल एग्जामिनेशन कराने पर रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक ट्यूटर अक्सर लड़की के घर आकर पढ़ाया करता था, लेकिन कभी-कभार वह उसे अपने घर पर ही बुला लेता था। वहां पर वह उसका शोषण करता और उसे अपने कंप्यूटर पर पॉर्न दिखाता। वह उसे धमकाता था कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

इस बीच पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी ट्यूटर को अरेस्ट कर लिया है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/crime/delhi-13-year-old-girl-attempts-suicide-after-being-sexually-assaulted-by-tutor/articleshow/41326184.cms

Saturday 30 August 2014

सेक्स करने से पहले ये तो नहीं खाते आप?

आपने खाने-पीने की ऐसी चीजों के बारे में तो सुना होगा जो आपकी सेक्स पावर को बढ़ाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी खाने वाली चीजें हैं, जिन्हें खाकर आप उन खास पलों का मजा किरकिरा कर सकते हैं। हमने ऐसी ही कुछ चीजों की लिस्ट बनाई है, जिन्हें आप सेक्स करने से पहले न खाएं तो अच्छा है...

बीन्स
क्या आपको पता है कि बीन्स जल्दी हजम नहीं होती और गैस बना सकती है? इसलिए सेक्स करते समय गैस के तनाव से बचना है तो बीन्स से भी बचें।

लहसुन
सेक्स से पहले लहसुन खाने से बचें। यह न केवल मुंह में दुर्गंध पैदा कर सकता है, बल्कि इसके स्टार्च से आपका पेट भी फूल सकता है।

नीर
पनीर बहुत लोगों का फेवरिट होता है, लेकिन इसकी महक खाने के बहुत देर बाद तक बनी रहती है। यह आपके पार्टनर को 'ठंडा' कर सकती है। अब सेक्स में मजा चाहिए तो इतना कंट्रोल तो जरूरी है ना।

रेड मीट
रेड मीट काफी हेवी होता है और पचने में समय लेता है। इसको खाने के बाद नींद भी आ सकती है, जो आपको बेड में अच्छे से परफॉर्म नहीं करने देगी।

फ्रेंच फ्राइ
फ्रेंच फ्राइ में फैट की अधिक मात्रा होती है, जो ब्लड सर्कुलेशन को धीमा कर सकती है। इसके अलावा इसमें नमक की मात्रा भी ज्यादा होती है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर के शिकार व्यक्ति को अपने आपको पूरी तरह उत्तेजित करने में दिक्कत आ सकती है।

पेपरमिंट
अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्या बकवास है, पेपरमिंट मुंह में डाल लेने से तो सांसे ताजा हो जाती हैं! शायद आपको पता नहीं कि पेपरमिंट में मौजूद मेंथॉल टेस्टॉस्टेरॉन के लेवल को गिरा सकता है, और आपकी सेक्स ड्राइव को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।

पहली बार ऐसे करें सेक्स

फर्स्ट टाइम सेक्स कुछ खास होना चाहिए। बहुत इंतजार के बाद आपको अपने सपनों के सौदागर के साथ प्यार के कुछ पल बिताने के मौके मिलते हैं। अब चाहे फर्स्ट टाइम सेक्स आप सुहागरात में ही करें या फिर उससे पहले, मगर इसे एक लाइफटाइम एक्सपीरिएंस होना चाहिए। जब भी आप पहली बार सेक्स के लिए तैयार हों, सारी चिंताएं छोड़कर बस उन पलों को इंजॉय करें। ये हैं फर्स्ट नाइट पर आजमाने लायक कुछ सेक्स पोजिशन: 

मैन ऑन टॉप पहली बार का सेक्स स्लो ही बेहतर होता है। ज्यादा से ज्यादा फोरप्ले पर ध्यान दें। जब आप पूरी तरह से तैयार हो जाएं, तो अपनी पीठ के बल लेटकर पैरों को उपर उठा लें। उन्हें आराम से अपने अंदर आने को कहें और इस खास पल को भरपूर इंजॉय करें। 

बैलेरिना स्पूनिंग पोजिशन की तरह इस पोजिशन में आपके पार्टनर के साथ आपका संपर्क बराबर बना रहता है। उनके बगल में लेटकर अपने एक पैर को उपर उठाएं। उसको अपने पैर अपने पैरों के बीच में रखने दें और फिर उसे अंदर आने को कहें। इस पोजिशन में आप स्लो मूव ज्यादा इंजॉय करेंगी। 


फाइन डाइन 69 अगर फर्स्ट टाइम सेक्स का पूरा मजा लेना है तो लूब्रिकेशन पर भी फोकस करना होगा। बेहतर लूब्रिकेशन का मतलब एक स्मूद सेक्स। इस काम में 69 पोजिशन खासा मददगार साबित होता है। 

द सॉफ्ट रॉक अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने पार्टनर को अपनी तरफ चेहरा कर लेटने को कहें। उससे खुद को पकड़ने को कहें और अपना पूरा वेट खुद पर डालवाएं। फिर उससे धीरे-धीरे अंदर आने को कहें। हां, यह पोजिशन तभी ट्राइ करें जब आप उनका वजन संभाल सकती हों। 

द ड्रैगन अपने पेट के बल लेटें और अपने पैरों को फैला लें। अपने पेट के नीचे एक तकिया रखें और अपने पार्टनर को खुद पर लेटने को कहें। जैसे ही वह आपके उपर आए उससे धीरे-धीरे अंदर आने को कहें। यह पोजिशन आप जरूर इंजॉय करेंगी। 

मैजिक माउंटेन ढेर सारे तकियों के उपर अपनी बॉडी का उपरी हिस्सा टिका दें। अब अपने पार्टनर से कहें कि अपने सीने को आपकी पीठ से मिलाए और पीछे से आपके अंदर आने की कोशिश करे। खुद के सपोर्ट और घुटनों के बल होने के लिए सॉफ्ट तकिये का इस्तेमाल करें। 

बिस्तर के किनारे अपने पार्टनर को बिस्तर के किनारे पर बैठा कर आप उसकी गोद में बैठ जाएं। उसके कंधों पर अपने हाथ रखें और उसकी पीठ को तकियों के सहारे सपोर्ट लेने दें। घुटनों के बल उसके उपर बैठें और उसे धीरे से अपने अंदर आने को कहें। सपोर्ट के लिए उसके सर के पीछे लगे तकिये का सहारा लें। यह आपके लिए एक यादगार अनुभव होगा।

भारतीय वैज्ञानिकों ने हिमालय में ढूंढी 'कमाल' की बूटी

लेह
भारतीय वैज्ञानिकों ने हिमालय के ऊपरी इलाके में एक अनोखे पौधे की खोज की है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह पौधा एक ऐसी औषधि के रूप में काम करता है जो हमारे इम्युन सिस्टम को रेग्युलेट करता है, हमारे शरीर को पर्वतीय परिस्थितियों के अनुरूप ढलने में मदद करता है और हमें रेडियोऐक्टिविटी से भी बचाता है।

यह खोज सोचने पर मजबूर करती है कि क्या रामायण की कहानी में लक्ष्मण की जान बचाने वाली जिस संजीवनी बूटी का जिक्र किया गया है, वह हमें मिल गई है? रोडिओला नाम की यह बूटी ठंडे और ऊंचे वातावरण में मिलती है। लद्दाख में स्थानीय लोग इसे सोलो के नाम से जानते हैं। अब तक रोडिओला के उपयोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोग इसके पत्तों का उपयोग सब्जी के रूप में करते आए हैं।

लेह स्थित डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ हाई ऐल्टिट्यूड (DIHAR) इस पौधे के चिकित्सकीय उपयोगों की खोज कर रहा है। यह सियाचिन जैसी कठिन परिस्थितियों में तैनात सैनिकों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

DIHAR के निदेशक आर. बी. श्रीवास्तव के अनुसार, रोडिओला में इम्युमॉड्युलैटरी (प्रतिरोध क्षमता बढ़ाना), ऐडप्टोजैनिक (कठिन वातावरण परिस्थितियों में शरीर को ढालना) और रेडियो-प्रोटेक्टिंग क्षमताएं है। इसकी वजह इसमें मौजूद सेकंडरी मेटाबोटिटेस और फोटोऐक्टिव कंपाउंड्स हैं।

सिर्फ 2 मिनट सेक्स करते हैं पुरुष!

सेक्स को लेकर एक ऐसा सच सामने आया है शायद जिसे पुरुष पसंद न करें और महिलाएं एंजॉय न करें। एक नए अध्ययन के मुताबिक 45 प्रतिशत पुरुष बहुत तेजी से सेक्स खत्म करते हैं, महज 2 मिनट में।

लेखल हैरी फिच ने नर्व डॉट कॉम से कहा, 'महिला के लिए इंटरकोर्स के जरिए ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए दो मिनट बहुत ही ज्यादा तेज स्पीड है।'

फिच ने ऐसी जानकारियों से भरपूर अपनी किताब 'द न्यू नेकेडः द अल्टीमेट सेक्स एजूकेशन फॉर ग्रोन अप्स' को हाल ही में लॉन्च किया।

फिच के अनुसार सेक्स का औसत समय 7.3 मिनट है, जो महिलाओं के 'आइडल समय' से सिर्फ 4 मिनट कम है।

फिच के अनुसार सेक्स का औसत समय 7.3 मिनट है, जो महिलाओं के 'आइडल समय' से सिर्फ 4 मिनट कम है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले जर्नल ऑफ सेक्शुअल मेडिसिन में छपी एक रिपोर्ट में चेक सायकोलॉजिस्ट पेटर वेस और स्टुअर्ट ब्रॉडी ने पाया कि महिलाओं के ऑर्गेजम तक पहुंचने का संबंध फोरप्ले के बजाय सेक्स की अवधि से ज्यादा संबंधित होता है।

2 को बचाने के चक्कर में सातों की मौत

नवीन कुमार, ग्रेटर नोएडा
होंडा सीएल कंपनी के पास सड़क पार कर रहे 2 लोगों को बचाने में तेज रफ्तार वैगनआर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सड़क पार कर रहे दोनों शख्स भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे में कार में सवार लोगों सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी की डेडबॉडी कैलाश अस्पताल में रखी है। कासना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे एक वैगनआर कासना से परी चौक की तरफ आ रही थी। कार में 5 लोग थे। होंडा सीएल कंपनी के पास 2 लोग सड़क पार कर रहे थे। अचानक कार के सामने आने पर चालक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और कार को एक तरफ मोड़ दिया। इससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से सड़क पार कर रहे दोनों व्यक्ति भी चपेट मे आ गए।

बताया गया है कि हादसे में सड़क पार कर रहे दोनों व्यक्ति व कार सवार 5 लोगों सहित कुल 7 की मौके पर ही मौत हो गई। वैगनआर सवार लोग नोएडा सेक्टर-12 के रहने वाले थे। जबकि, सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति का नाम राहुल था।

Friday 29 August 2014

इस रात नहीं करें यह काम अगले जन्म में बनेंगे सांप या बंदर

शास्त्रों में कहा गया है कि व्यक्ति जैसा कर्म करता है उसी अनुसार उसे अगला जन्म मिलता है। यानी आपका अगला जन्म किस योनी में होगा यह आपके इस जन्म के कर्मों पर निर्भर करता है। शास्त्रों और पुराणों में कुछ दिनों को बहुत ही खास बताया गया है।

इनमें भाद्रमास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि भी ऐसी ही है। इस रात भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है। ऐसी कथा है कि इसी रात को देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रुप में पाने के लिए रेत का शिवलिंग बनाकर उनका पूजन किया था और इसके बाद भजन, आरती और ध्यान करते हुए रात्रि जागरण किया था।

इससे भगवान शिव को प्रकट होना पड़ा और देवी पार्वती को पत्नी रुप में स्वीकार करने का वरदान देना पड़ा। इसलिए इस रात का शास्त्रों में बड़ा ही महत्व बताया गया है। शास्त्रों में इस दिन कई कार्यों को नहीं करने की सलाह दी गई है, जो इन बातों का ध्यान नहीं रखता है उसे अगले जन्म में नीच योनियों में जाना पड़ता है।




भाद्रमास की शुक्ल पक्ष को हरितालिका तीज कहते हैं। इस व्रत की कथा में उल्लेख किया गया है कि हरितालिका तीज का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। सुहागनों को अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है और जो विधवा हो चुकी हैं उन्हें इस व्रत के पुण्य से मृत्यु के पश्चात स्वर्ग में पति का साथ मिलता है।

लेकिन इस व्रत का एक कठिन नियम है यह है कि रात को भगवान शिव और पार्वती का ध्यान करते हुए जागरण करना होता है। जो व्रती इस रात सोती है उसे अगले जन्म में अजगर की योनी में जन्म लेना पड़ता है।

जो व्रती इस व्रत में फल खाती है उसे अगले जन्म में वानरी बनना पड़ता है। दूध पीने वाली स्त्री सांप योनी में जन्म लेती है। मीठा खाने वाले व्रती को चींटी की योनी में जाना पड़ता है।


http://www.amarujala.com/feature/spirituality/shastra/katha-haritalika-teej-myths-hindi-rj/?page=0

Saturday 22 February 2014

Friday 14 February 2014

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगीः सर्वे

आगामी लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अब तक की अधिकतम सीटें मिलेंगी. यह बात एक निजी टीवी चैनल के सर्वेक्षण से सामने आई है. उसके मुताबिक अगर अभी चुनाव हो तो कांग्रेस अब तक के अपने न्यूनतम पर चली जाएगी.
सर्वे के मुताबिक लोक सभा चुनाव में हालांकि बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें लाएगी, लेकिन एनडीए तब भी बहुमत से दूर रहेगा. गुरुवार को जारी इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक लोक सभा चुनाव में बीजेपी की 202 सीटें आने की उम्मीद है और उसके समर्थकों को 25 सीटें मिल सकती हैं. कुल मिलाकर एनडीए को 227 सीटें मिलेंगी.
इसके विपरीत कांग्रेस को महज 89 सीटें मिल सकती हैं, जो उसका न्यूनतम होगा. उसके सहयोगी दलों को 12 सीटें मिलेंगी और वह मुश्किल से 100 का आंकड़ा पार कर पाएगी. सर्वे में यह भी बताया गया है कि अन्य पार्टियां 215 सीटें जीत सकती हैं और उनमें से कई ऐसी हैं, जिन्होंने पहले बीजेपी से हाथ मिलाया था. इससे नरेंद्र मोदी के समर्थक खुश हो सकते हैं.
समझा जाता है कि एनडीए को कुल वोट प्रतिशत का 36 प्रतिशत मिलेगा, जबकि यूपीए को 22 प्रतिशत तथा अन्य को 42 प्रतिशत. जहां कांग्रेस को 2009 में 206 सीटें मिली थीं वहीं इस बार उसे महज 89 सीटें मिलने की संभावना का कारण यह है कि पूरे देश में पार्टी के प्रदर्शन में गिरावट देखने में आ रही है.
मसलन आंध्र प्रदेश जहां पिछली बार पार्टी को जबर्दस्त सफलता मिली थी और 33 सीटें भी मिली थीं वहां इस बार पार्टी को महज 6 सीटें मिलेंगी. उत्तर प्रदेश में पार्टी को सिर्फ 4 सीटें ही मिलने की संभावना है. पिछली बार वहां से 21 सांसद चुनकर आए थे. राजस्थान में पार्टी को पिछली बार की 20 सीटों की बजाय सिर्फ 4 सीटें मिलेंगी.
सिर्फ कर्नाटक और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं जहां पार्टी से कुछ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. कर्नाटक से पार्टी को 14 सीटें मिल सकती हैं जबकि पिछली बार सिर्फ 6 सीटें मिली थीं. इसी तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं जबकि उड़ीसा में 7 सीटें मिल सकती हैं जबकि पिछली बार 6 सीटें मिली थीं.
कांग्रेस के विपरीत बीजेपी के खाते में बढ़ोतरी सभी राज्यों में दिख रही है. बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश में होगा जहां उसे 34 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार उसे यहां 10 सीटें मिली थीं. राजस्थान में उसे 21 सीटें मिलेंगी जबकि पिछली बार 4 सीटें मिली थीं.
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शनइस बार आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. सर्वे के मुताबिक उसे 7 सीटें मिल सकती हैं. इसमें से चार सीटें सिर्फ दिल्ली से ही मिलेंगी. जहां तक वोट शेयर की बात है तो उसे कुल वोट का 8 प्रतिशत तक मिल सकता है. यह प्रतिशत कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर किसी भी अन्य पार्टी से ज्यादा रहेगा.
बिहार में जेडी(यू) को झटकाबिहार में नीतीश बाबू का बीजेपी से अलग होना उन्हें महंगा पड़ेगा. वहां बीजेपी को 21 सीटें मिल सकती हैं जबकि पिछली बार 12 सीटें मिली थीं. नीतीश बाबू की पार्टी जेडी (यू) का सूपड़ा साफ होने की पूरी संभावना है और उन्हें महज 5 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
इनका भी रहेगा जलवावो पार्टियां जो न तो कांग्रेस के साथ हैं और न ही बीजेपी के साथ, उन्हें काफी सीटें मिलेंगी. मसलन अन्नाद्रमुक और वाम दलों को 27-27 सीटें मिल सकती हैं जबकि ममता की पार्टी तृणमूल को 24, बीएसपी को 21 और सपा को 20 सीटें तक मिल सकती हैं.
ये भी कम नहींबीजेपी के अलावा जिन पार्टियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा उनमें अन्नाद्रमुक भी है जिसके सांसदों की संख्या 9 से बढ़कर 27 हो सकती है. वाईएसआर कांग्रेस को 13 सीटें मिल सकती हैं जबकि पिछली बार उसे कोई सीट नहीं मिली थी. टीआरएस को 10 सीटें मिल सकती हैं जबकि पिछली बार उसे 2 सीटें ही मिली थीं. इसी तरह तेलुगु देसम पार्टी को भी फायदा हो सकता है.
शरद पवार की पार्टी एनसीपी को इस बार धक्का लगेगा और उसे कुल 5 सीटें ही मिल पाएंगी जबकि पिछली बार 9 सीटें मिली थीं.

आसाराम जज से बोले- साहब ये मेरा अंतिम प्रणाम, थक गया हूं आते-आते

प्रवचन करने वाले आसाराम और चार अन्य ने एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर जिला और सत्र अदालत द्वारा पढ़े गए आरोपों पर खुद को बेगुनाह कहा.
एक हिंदी अबखार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आसाराम ने कोर्ट में अपने इलाज को लेकर असंतोष जताया. आरोप सुनाते समय उनके पिता का नाम पूछा गया तो आसाराम ने कहा कि वे अब नहीं हैं. अपनी उम्र भी नहीं बताई. आसाराम कोर्ट पहुंचते ही जज से बोले कि साहब मेरा यह अंतिम प्रणाम हो सकता है. मैं अब यहां आते-आते थक गया हूं.
आसाराम और चार सह आरोपियों ने अपने खिलाफ लगाए आरोपों को खारिज कर दिया और मुकदमे का रास्ता चुना, जिसके बाद न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने सुनवाई 17 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी. आरोपों को सुनने के बाद आसाराम अदालत में उदास हो गए, लेकिन जेल लौटते समय बस में सवार होने के दौरान उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.
शिवा और शिल्पी समेत चार अन्य आरोपी अदालत में पेश हुए, जिन्हें जमानत दी जा चुकी है. अदालत ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के मामले में शुक्रवार को आरोप तय किए थे.
इस बीच आसाराम के वकील ने अदालत में आवेदन करके दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज पीडि़ता के बयानों को उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

केजरीवाल के इस्‍तीफे की धमकी के बीच दिल्‍ली विधानसभा में आज पेश होगा जनलोकपाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि शुक्रवार को विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हुआ तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. केजरीवाल जिस जनलोकपाल बिल को पेश करने पर आमादा हैं उस जनलोकपाल की राह में रोड़ा उस दिन आया जब उपराज्यपाल ने सॉलिसिटर जनरल से राय मांगी. पता चला दिल्ली के जनलोकपाल बिल के लिए केंद्र की मंजूरी जरूरी है. बस यहीं से दिल्ली सरकार बनाम केन्द्र की जंग शुरू हो गई.
केजरीवाल पूरी तैयारी कर चुके थे. अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर जनलोकपाल बिल का महत्वाकांक्षी मसौदा बनाया. फिर पेश करने की बारी आई. केजरीवाल ने कहा जनता के सामने उनका जनलोकपाल पेश होगा. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से भ्रष्टाचार से मुक्ति का लोकपाल सामने आएगा. बीच में दिल्ली के उपराज्यपाल आ गए. उपराज्यपाल ने सॉलिसिटर जनरल मोहन परासरन से जनलोकपाल पर राय ली और उनकी राय को सार्वजनिक कर दिया कि दिल्ली का जनलोकपाल बिल केन्द्र की मंजूरी के बिना असंवैधानिक है. मीडिया ने खबर ने चलाई और केजरीवाल ने कलम. 7 फऱवरी को उन्होंने उपराज्यपाल को शिकायती खत लिख भेजा.
केजरीवाल ने खत में लिखा, ''जब मैंने टीवी चैनलों पर यह खबर सुनी तो मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा. क्योंकि उस बिल की कॉपी तो हमने आपको कल शाम को ही भेजी है. तो आपने किस बिल पर सॉलिसिटर जनरल की राय मांगी. उन्होंने भी आपको किस बिल पर राय दी। आपने कोई राय मांगी भी थी मुझसे चर्चा कर लेते. मैं आपको बिल की कॉपी दिखा कर सारी बातें समझा देता. लेकिन स़ॉलिसिटर जनरल की राय मीडिया में दे दी गई.'
खबर से खेल शुरू हुआ और जंग में बदलने लगा. दिल्ली के दावेदार और भारत की सरकार आमने सामने. उपराज्यपाल के पास दलील थी कि दिल्ली विधानसभा में किसी भी बिल को पेश करने से पहले केन्द्र की मंजूरी चाहिए, जबकि अरविंद केजरीवाल संविधान खंगालने लगे. लड़ाई लंबी होती गई. इस्तीफे तक जा पहुंची और केजरीवाल ने कह दिया कि जनलोकपाल के लिए सीएम की ऐसी सौ सौ कुर्सियां कुर्बान.
फिर केन्द्र ने एक नया शिगूफा छोड़ा कि स्टेडियम में जनलोकपाल पेश करते हुए 2 हजार लोगों की सुरक्षा देने में दिल्ली पुलिस नाकाम है. इस जंग में संविधान है, 2002 का गृह मंत्रालय की ओर से दिया गया आदेश है, दिल्ली विधानसभा के अधिकार हैं और केजरीवाल के वचन, उनकी नैतिकता है. कानून के जानकारों की भी अपनी अपनी राय है. इन सबसे ऊपर दिल्ली की विधानसभा है, जहां केजरीवाल जनलोकपाल बिल पेश करने वाले हैं

Monday 10 February 2014

संसद में तेलंगाना पर हंगामे के बाद कार्यवाही स्‍थगित, सीमांध्र का विरोध जारी

तेलंगाना को लेकर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को खूब हंगामा हुआ. तेलंगाना के खिलाफ सीमांध्र के सांसदों का विरोध लगातार जारी है. हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.
तेलंगाना बिल कैबिनेट से पास हो चुका है. सरकार का इसी सत्र में बिल पास कराने पर जोर है. वैसे संसद में हंगामे की वजह से कई अहम बिल पहले से ही अधर में लटके हैं.
बिल पेश करने के लिए राष्‍ट्रपति की मंजूरी जरूरी
संसद में तेलंगाना विधेयक पेश करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई सिफारिश रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के मार्फत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जा चुकी है. आंध्र प्रदेश के विभाजन के लिए राज्य पुनर्गठन विधेयक के मंगलवार को संसद में पेश होने की संभावना है.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'राष्ट्रपति की मंजूरी सोमवार को मिलने की संभावना है. हम संसद में मंगलवार को विधेयक पेश करने की योजना बना रहे हैं.'
केंद्रीय कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के जरिए तेलंगाना के गठन के लिए मसौदा विधेयक को शुक्रवार को मंजूरी दी थी. राज्य विधानसभा द्वारा विधेयक को खारिज करने के बावजूद ऐसा किया गया.
तेलंगाना विरोधी सदस्यों के विरोध के बीच सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. तेलंगाना का विरोध करने वालों में कांग्रेस सदस्य भी शामिल हैं. यह विधेयक राज्यसभा में इसलिए पेश किया जा रहा है, क्योंकि ऐसा लगता है कि सरकार इसे लोकसभा भंग होने के बावजूद अस्तित्व में बनाए रखना चाहती है. उच्च सदन में पेश और इसके द्वारा पारित नहीं किया गया विधेयक लाइव रजिस्टर में बना रहता है.
बिल के स्‍वरूप में बदलाव नहीं
समझा जा रहा है कि विवादास्पद विधेयक को उसी स्वरूप में राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जैसे कि उसे आंध्र प्रदेश विधानसभा में भेजा गया था. हालांकि केन्द्र सरकार इस विधेयक को विचार के लिए रखे जाने के समय इस पर 32 संशोधन पेश करेगी.
प्रस्तावित तेलंगाना विधेयक में हैदराबाद को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा प्रदान नहीं किया गया है, हालांकि इसे लेकर काफी मांग की जा रही थी. इस बिल में रायलसीमा व उत्तरी तटीय आंध्र के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की जा सकती है, ताकि वहां के लोगों की चिंताओं को दूर किया जा सके. कैबिनेट ने काफी लंबे विचार-विमर्श के बाद आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी थी. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक हुई.
मौजूदा लोकसभा का अंतिम सेशन
पन्द्रहवीं लोकसभा का मौजूदा सत्र अंतिम होने के कारण सरकार चाहती है कि सेशन के दौरान ही चर्चा कराकर इसे पारित करवाया जाए. सरकार ने इस विधेयक को ऐसे समय में संसद की मंजूरी दिलवाने का निर्णय किया है, जब आंध्र प्रदेश विधानसभा इसे खारिज कर चुकी है तथा कांग्रेस के सीएम किरण कुमार रेड्डी राज्य के प्रस्तावित विभाजन का विरोध कर रहे हैं. रेड्डी ने दिल्‍ली में धरना भी दिया था और राज्य के विभाजन को रोकने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

मंदिरों में भगवान के साथ नरेंद्र मोदी का भी होगा गुणगान

जल्द ही मठ-मंदिरों में भगवान के साथ-साथ मोदी का गुणगान भी होता दिखे या सुनाई दे, तो हैरान होने की बात नहीं है. भगवा खेमे ने मोदी को गद्दी पर पहुंचाने के लिए इस तरह की भी एक योजना बनाई है.
इसके तहत भगवान की आरती व भोग में शामिल होने के लिए आने वाले भक्तों को नरेंद्र मोदी के काम-धाम और 'प्रताप' की भी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए मठ-मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थानों की सूची तैयार कराई जा रही है.
सूची बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी के जिलाध्यक्षों को सौंपी गई है. उनसे कहा गया है कि मठ-मंदिरों के पुजारियों से संपर्क करके उनके नाम सहित इस सिलसिले में पूरा ब्योरा तैयार किया जाए, जिसमें इनके मोबाइल नंबर या संपर्क सूत्र का भी उल्लेख हो.
पिछले दिनों लखनऊ में बीजेपी की बैठक में प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने इस सिलसिले में जिलाध्यक्षों को कार्य-योजना समझाई. उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्ष, मंडल (ब्लॉक), वार्ड व बूथ कमेटियों के प्रभारियों की मदद से उनके क्षेत्र के मठ, मंदिरों, आश्रमों व नदियों की सूची बनाएं. इनमें पूजा-अर्चना करने वाले पुजारियों व पंडों तथा आश्रमों के महंतों से संपर्क करके उनका भी ब्योरा तैयार करें. देश की राजनीतिक व सामाजिक परिस्थितियों का ब्योरा उनके सामने रखकर 'मिशन मोदी' में सहयोग मांगे.