Helath Care | Indian News | Funny Updates | New Job | Funny Video | Funny News Health Care Tips | GYM Tips | Daily Funny News Health Care || Daily Funny News: April 2013

Monday 22 April 2013

'गुड़िया' का दूसरा गुनहगार भी कानून के शिकंजे में

देश को हिला देने वाले 'गुड़िया' रेप केस में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने मामले के दूसरे आरोपी प्रदीप को बिहार से गिरफ्तार किया है. प्रदीप लखीसराय के बड़हिया में अपनी मौसी के घर जाकर छिपा हुआ था. सोमवार सुबह उसे लखीसराय के कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजधानी दिल्‍ली के गांधीनगर इलाके में 5 साल की बच्ची से बर्बर दुष्कर्म का आरोपी प्रदीप वारदात के बाद से ही फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. मुख्य आरोपी मनोज से पूछताछ और अन्य स्त्रोतों से मिली सूचनाओं के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से प्रदीप को रविवार देर रात बिहार में लखीसराय के बड़हिया से गिरफ्तार कर लिया. लखीसराय के एसपी ने कहा है कि प्रदीप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस आज ही उसे दिल्ली लेकर आएगी.
प्रदीप बिहार के शेखपुरा जिले के अहियापुर गांव का रहने वाला है और बिहार के डीजीपी अभयानंद ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वह मनोज का पुराना दोस्त है और वह दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में रहता था. वह बिहार से दिल्ली नौकरी की तलाश में आया था.
गौरतलब है कि मनोज ने गांधीनगर में अपने किराए के कमरे में 5 साल की 'गुड़िया' से कथित रेप किया था. लड़की का परिवार भी इसी घर में रहता है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उसने कम से कम दो दिन तक अपने कमरे में लड़की को बंधक बनाकर रखा.
लड़की 15 अप्रैल की शाम से लापता थी. उसे 17 अप्रैल की सुबह को इमारत के भूतल से बचाया गया. बच्ची का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऑपरेशन के दौरान 'गुड़िया' के शरीर के अंदर से तेल की शीशी और मोमबत्ती निकाली गई. प्रदीप पर आरोप है कि वह भी इस घृणित कृत्य में मनोज के साथ शामिल था.
मामले के पहले आरोपी मनोज को पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को उसे दिल्ली पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

चीन की घुसपैठ को लेकर मुलायम का केंद्र पर हमला



समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम ने यूपीए सरकार पर एक बार फिर सख़्त टिप्पणी की है. मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि जो सरकार देश की हिफाजत नहीं कर सकती, ऐसी सरकार की कोई जरुरत नहीं है.
मुलायम सिंह यादव ने फिर कहा कि अगले चुनाव के बाद में समाजवादी पार्टी की केंद्र में अहम भूमिका होगी. उन्होंने मंहगाई को मुद्दा बनाकर भी केंद्र पर निशाना साधा है. मुलायम ने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई इतनी बढ़ जाती है कि आम आदमी का जीना दूभर हो जाता है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है.
मुलायम ने कहा कि देश में चीनी और गेहूं का पर्याप्त भंडार है फिर भी ये चीज़ें महंगी हैं और ग़रीब भूखा सो रहा है. लखनऊ में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि इस सरकार की विदेश नीति बेअसर हो चुकी है. तभी तो भारत के ऊपर चीन की टेढ़ी निगाह है. वो हमारी सरहद में 10 किलोमीटर तक घुस आया है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बना रहा है.
गौरतलब है कि उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पलटन क्षमता वाली एक टुकड़ी 15 अप्रैल की रात भारतीय सरजमीं में 10 किलोमीटर अंदर डीबीओ सेक्टर स्थित बरथे में घुस गई और एक तंबू लगाकर वहां एक चौकी स्थापित कर दी है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर तीसरे मोर्चे का राग अलापते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा इसीलिए पार्टी की भूमिका खासी महत्वपूर्ण होगी.

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ. उम्मीद के मुताबिक विपक्ष ने सरकार पर हल्ला बोल दिया. गुड़िया के बलात्कार के मुद्दे पर सांसदों ने जमकर बवाल मचाया. विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने 'गुड़िया' के साथ हुए दुष्कर्म की लोकसभा में निंदा की. पीएम की विपक्ष से अपील
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने विपक्ष से संसद को सुचारु रुप से चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कई अहम बिल लंबित पड़े हैं जो मौजूदा सत्र में पास होने हैं. पीएम ने अपील की विपक्ष बिल पास कराने में सहयोग करे. प्रधानंमत्री ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.
जेपीसी रिपोर्ट लीक होने को लेकर नोटिस
डीएमके ने विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया. जेपीसी रिपोर्ट लीक होने के खिलाफ दिया नोटिस. पार्टी नेता टीआर बालू ने कहा कि वह जेपीसी के चेयरमैन पीसी चाको को हटाने की मांग करेंगे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने लोकसभा में पीसी चाको के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. बीजेपी ने कोयले घोटाले को लेकर प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की.
विपक्ष द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट तथा कोयला घोटाले से संबंधित सीबीआई की रिपोर्ट में विधि मंत्रालय के कथित हस्तक्षेप पर विरोध का फैसला करने से सरकार के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति हो सकती है.
राजनीतिक तूफान तो पहले से आ चुका है क्योंकि आक्रोशित विपक्ष का आरोप है कि 2जी मामले पर जेपीसी की रिपोर्ट ‘‘लीपापोती’’ भर है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम को ‘क्लीन चिट’ देने के लिए ही इसे तैयार किया गया है.
पूर्व दूरसंचार मंत्री और 2जी घोटाले में मुख्य आरोपी ए राजा का दावा है कि इस मामले में सारे फैसले प्रधानमंत्री से विचार-विमर्श करने के बाद ही लिए गए. वहीं, बीजेपी जेपीसी अध्यक्ष पी सी चाको पर सरकार को बचाने का आरोप लगा रही है.
राजा ने जेपीसी के सामने बयान दर्ज कराने का एक मौका मांगा था जिसकी अनुमति उन्हें नहीं दी गई. राजा द्रमुक के सदस्य हैं जिसने हाल ही में यूपीए से समर्थन वापस ले लिया था.
विपक्ष कहता रहा है कि जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट ‘जानबूझकर लीक करायी गयी’ और ऐसा होना संसदीय विशेषाधिकार का हनन है. वह इस मामले की जांच की मांग कर रहा है. एनडीए 2जी मामले में आयी जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट से खफा है. खासतौर पर इसलिए क्योंकि इसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की दूरसंचार नीति के कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ. इसमें वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं पर भी आरोप लगाए गए हैं.
मनमोहन सिंह सरकार 10 मई को समाप्त हो रहे बजट सत्र के शेष चरण में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराना चाहती है. भूमि अधिग्रहण विधेयक पर कांग्रेस और बीजेपी में सहमति बन गयी है और इस पर चर्चा हो सकती है. हालांकि, वाम दल इसके विरोध में हैं.
कोयला घोटाले में सीबीआई की रिपोर्ट में कानून मंत्रालय के हस्तक्षेप की खबरों को लेकर भी बीजेपी तथा वाम दल असंतुष्ट हैं. विपक्ष का कहना है कि घोटाले के तार प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं और वह सरकार को घेरने का यह मौका नहीं जाने देगा.
कोयला घोटाले के सिलसिले में कानून मंत्री अश्विनी कुमार द्वारा सीबीआई प्रमुख को तलब करने के मामले में बीजेपी कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. हालांकि, कांग्रेस ने किसी तरह के दखल के आरोपों से इंकार किया है और कानून मंत्री के इस्तीफे से इंकार किया है.
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिहाज से उच्च सदन के सभापति हामिद अंसारी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. उन्होंने राज्यसभा में अव्यवस्था फैलाने वाले सदस्यों के स्वत: निलंबन और हाउस बुलेटिन में उनका नाम जारी करने जैसे विचार रखे, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच इन पर सहमति नहीं बन सकी. अंसारी ने इस तरह की स्थिति में सदन की कार्यवाही का प्रसारण रोकने का भी सुझाव दिया लेकिन, उन्हें समर्थन नहीं मिला. बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जेपीसी रिपोर्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें 2जी मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीनचिट दे दी गयी है. पार्टी रिपोर्ट में लगाये गये इन आरोपों से भी नाराज है कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार की दूरसंचार नीति के कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ.
लंबे समय से लंबित खाद्य सुरक्षा विधेयक, बीमा और पेंशन विधेयक को भी लाया जा सकता है. सरकार विपक्षी दलों को मनाने और इन विधेयकों को पारित कराने की उम्मीद कर रही है. कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सरकार को इन मामलों में सावधानी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का दूसरा चरण सरकार के लिए काफी अहम है क्योंकि इस दौरान कई धन विधेयक पारित होने हैं और ‘‘हर एक दिन वजूद में बने रहने का इम्तिहान है’’.
दिल्ली में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की वीभत्स घटना को भी जोरशोर से संसद में उठाया जा सकता है. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में अपराधियों को मौत की सजा दिये जाने की मांग की है. सुषमा ने नये दुष्कर्म रोधी कानून को और अधिक सख्त बनाने की वकालत की.
सरकार को सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी साधकर चलना होगा जिनका बाहरी समर्थन उसके लिए बहुत महत्व रखता है. वित्त विधेयक और कुछ अनुदान की मांगें अभी पारित होना बाकी हैं इसलिए सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी. एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से यूपीए सरकार को संबंध टूटने का खतरा जब-तब सामने नजर आता रहता है.
सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक पर मुख्य विपक्षी दल से संपर्क साधकर संसद सत्र में शांतिपूर्ण कामकाज के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश तो की लेकिन खबरों में नये-नये खुलासों से उसके लिए हालात मुश्किल वाले हो सकते हैं. वाम दल भी रिपोर्ट से नाखुश हैं और उन्होंने संसद में अपना असंतोष जाहिर करने का फैसला किया है. माकपा नेता प्रकाश करात ने मांग की है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक को स्थाई समिति को या एक संयुक्त प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए.
बीजेपी बीमा और पेंशन विधेयकों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने के खिलाफ है लेकिन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने उसका समर्थन हासिल करने का विश्वास जताया है. लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में हुई एनडीए नेताओं की बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि सरकार यह अपेक्षा न रखे कि विधायी कार्यों से जुड़े मामलों में एनडीए उसके बचाव में आएगा.

Monday 15 April 2013

दिग्गी' बोल, आडवाणी को बधाई तो मोदी मुद्दा नहीं

प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच दूरियां क्या बढ़ीं. कांग्रेस को इस मसले पर चुटकी लेने का मौका मिल गया. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि चाहे एनडीए का पीएम प्रत्याशी कोई भी हो हमें फर्क नहीं पड़ता. पर वह पहले 272 सीट तो जीतकर लाएं. PM पद के लिए नरेंद्र मोदी की दावेदारी में कितना दम?
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'चाहे लालकृष्ण आडवाणी एनडीए के पीएम प्रत्याशी बनते हैं या फिर नरेंद्र मोदी , हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. पर अहम सवाल यह है कि एनडीए गठबंधन 272 सीट लाएगा कहां से? वह लगातार हारते रहे हैं.'
दिग्विजय सिंह बोले, नरेंद्र मोदी हैं शादी-शुदा
पीएम रेस में आडवाणी का नाम उछाले जाने पर दिग्विजय सिंह चुटकी लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'आडवाणीजी को बहुत-बहुत बधाई हो. उनकी पीएम बनने की महत्वाकांक्षा तो पहले से ही जगजाहिर है.'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'आखिर बीजेपी को कहां से फायदा हो रहा है. 2009 लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी को किसी भी राज्य में फायदा नहीं हुआ.'
कांग्रेस महासचिव की माने तो पार्टी के लिए नरेंद्र मोदी भी कोई मुद्दा नहीं है. इसके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इशारों में ही यूपीए में आने का निमंत्रण भी दे डाला.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'नीतीश कुमार को मेरी शुभकामनाएं. राजनीति में कोई स्थाई दुश्मन नहीं होता है. लेकिन हम सांप्रदायिक राजनीति करने वालों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. दुख की बात यह है कि नीतीश पिछले कुछ सालों से सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहे हैं.'
आपको बता दें कि रविवार को जदयू के राष्ट्रीय बैठक में नीतीश कुमार ने धर्मनिरपेक्षता के बहाने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा तो बीजेपी के नेताओं ने उन पर पलटवार शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के नेता खुलकर एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं जो बीजेपी-जदयू की 17 साल पुरानी दोस्ती के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

Thursday 11 April 2013

सियासत से संन्यास ले सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू

अपने बेबाक बोल अंदाज के लिए मशहूर भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू सियासत से संन्यास ले सकते हैं. यह सवाल इसलिए लिए उठा है क्योंकि सिद्धू की नाराजगी की बात उनकी पत्नी नवजोत कौर ने फेसबुक पर लिखा है. नवजोत कौर ने यह भी दावा किया है कि वो पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके हैं इसलिए वो छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं.
सिद्धू की पत्नी ने लिखा है कि पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है, उनका दम घोंटा जा रहा है. उनपर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
सिद्धू की पत्नी ने सिद्धू के टीवी पर ज्यादा वक्त बिताने को सही ठहराते हुए कहा कि जहां सिद्धू को इज्जत मिलती है वो वहां लौटे हैं.
हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजनाथ की टीम में जगह ना मिलने से सिद्धू नाराज चल रहे हैं.
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के अमृतसर से सांसद हैं.


और भी... www.modiwins.com

Wednesday 10 April 2013

ममता के साथ हुई घटना पर माफी मांगता हूं: कमलनाथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.27 AM: कमलनाथ ने कहा, मैं ममता बनर्जी से बात करूंगा. संसद को सुचारू ढंग से चलाने के लिए करूंगा बात.
11.25 AM: संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने ममता बनर्जी से मांगी माफी. कमलनाथ ने कहा, ममता बनर्जी के साथ जो हुआ मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.
11.19 AM: सुप्रीम कोर्ट का बिहार सरकार को आदेश. इलाज का खर्चा उठाए सरकार. हर महीने परिवारवालों को 5000 रुपये गुजारा भत्ता दे सरकार.
11.16 AM: सबा-फराह मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सबा-फराह का नहीं होगा ऑपरेशन. सिर से जुड़ी हुईं हैं दोनों बहनें.
11.10 AM: ममता बनर्जी ने सारे कार्यक्रम रद्द किए.
11.06 AM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ अपनी बैठक रद्द की. ममता बनर्जी आज दोपहर निजी विमान से कोलकाता रवाना होंगी.
10.50 AM: पंजाब के फिरोजपुर में जलालाबाद रोड पर स्कूल बस की ट्रक की टक्कर. हादसे में 25 स्कूली बच्चे घायल. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
10.34 AM: पीएम ने भले ही मंगलवार की घटना पर ममता से बात कर खेद जताया हो लेकिन कांग्रेस नेता रशिद मसूद का कहना है कि कल की घटना के लिए ममता खुद जिम्मेदार हैं.
10.30 AM: प्रधानमंत्री के बयान पर CPI नेता डी राजा की प्रतिक्रिया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने कुछ भी नया नहीं कहा. उन्हें देश को बताना चाहिए कि इस संकट से निपटने के लिए वह क्या करने वाले हैं.
10.15 AM: CPI नेता डी राजा ने ममता बनर्जी और अमित मित्रा के साथ हुई बदसलूकी की निंदा की. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. हम इस तरह के विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं.
10.04 AM: ममता बनर्जी के घर के बाहर बैरिकेडिंग बढ़ाई गई.
10.01 AM: ममता बनर्जी के घर की सुरक्षा बढ़ी. ममता के घर के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती.
09.31 AM: महाराष्ट्र के मुख्य सचिव का अवैध इमारतों पर कार्रवाई का आदेश.
09.21 AM: प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी से बातचीत कर खेद जताया और हाल चाल भी पूछा. साथ ही ममता बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी कहा.
08.19 AM: अपनी दो दिवसीय जर्मनी यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 8 प्रतिशत विकास दर पाने की कोशिश रहेगी.
07.50 AM: मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन (15228) हादसा: हेल्पलाइन नंबर-080-22876288, 080-22203269, 080-22876410, 080-22156190, 8861309572.
07.40 AM: अराकोनम में सुबह 05.50 बजे हुआ हादसा. हादसे में दो लोगों के मौत की पुष्टि.
07.35 AM: तमिलनाडु में मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे.
06.45 AM: दिल्‍ली के तिमारपुर में नाबा‍लिग से रेप, आरोपी पकड़ा गया.
06.27 AM: पश्चिम बंगाल में तृणमूल का धिक्कार दिवस आज, दिल्ली में राज्य के मंत्री से बदसलूकी पर सड़क पर उतरे टीएमसी कार्यकर्ता, गुस्साई ममता ने दी सबक सिखाने की धमकी.
06.15 AM: आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति पर कसता शिकंजा, फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में करीबी पर हत्या का शक, एक ही कमरे मे हुई थी हेमराज और आरुषि की हत्या.
06.07 AM: दीपक भारद्वाज के कत्ल के आरोपी बेटे नितेश और वकील बलजीत की आज होगी कोर्ट में पेशी, पिता के कत्ल के लिए दी थी 5 करोड़ की सुपारी.
06.04 AM: निवेशकों के 2400 करोड़ लौटाने पर आज देना होगा सुब्रत रॉय को जवाब, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेबी के सामने सुब्रत राय और सहारा के तीन निदेशकों की पेशी.
06.01 AM: 84 के दंगो पर कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की किस्मत का फैसला आज, दंगा पीड़ित की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई.


और भी... www.modiwins.com

Saturday 6 April 2013

ओबामा ने कमला हैरिस से माफी मांगी: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कैलीफोर्निया की भारतीय मूल की एटॉर्नी जनरल कमला हैरिस के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी मांग ली है. ओबामा ने कमला की शारीरिक सुंदरता की प्रशंसा की थी. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ओबामा ने बीती रात कमला हैरिस को फोन करके उनसे अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी’
उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि वे दोनों लोग पुराने दोस्त हैं. राष्ट्रपति किसी भी तरह से एटार्नी जनरल की पेशेवर उपलब्धियों और क्षमताओं को कम नहीं करना चाहते थे.’
क्‍या है पूरा मामला...दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय-अमेरिकी कमला हैरिस की बुद्धिमत्ता के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें अमेरिका की सबसे सुन्दर ‘अटॉर्नी जनरल’ बताया था. उनके इस बयान से हलचल मच गई.
कैलिफोर्निया की पहली महिला और भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल हैरिस की तारीफ करते हुए ओबामा ने कहा, ‘वह बुद्धिमान हैं, समर्पित हैं, मजबूत हैं और वह बिल्कुल वैसी ही हैं जैसा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को होना चाहिए.’
ओबामा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘वह अभी तक कि देश की सबसे सुन्दर अटॉर्नी जनरल हैं.’ ठहाकों के बीच राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह सच है...’
कैलिफोर्निया में धन जमा करने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छी दोस्त हैं और वर्षों से वह मेरी समर्थक रही हैं.’
गौरतलब है कि हैरिस की मां श्यामला गोपालन वर्ष 1960 में चेन्नई से अमेरिका गई थीं. हैरिस के पिता जमैका के हैं. वे कैलिफोर्निया की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और एशियाई-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल हैं. वे अमेरिका में पहली भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल हैं.

PM की रेस में फिर लौटे आडवाणी!

2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के पीएम पद की रेस में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की वापसी होती दिख रही है. अब तक तो बीजेपी में केवल नरेंद्र मोदी की ही चर्चा थी लेकिन शनिवार को पार्टी के स्‍थापना दिवस के मौके पर दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष विजय गोयल ने आडवाणी का नाम लेकर इस चर्चा को एक बार फिर हवा दे दी कि आडवाणी के रहते बीजेपी में पीएम पद का उम्‍मीदवार कोई और नहीं हो सकता.
दिल्‍ली पार्टी मुख्‍यालय में स्‍थापना दिवस समारोह के दौरान विजय गोयल ने कहा कि हमें अटल जी की कमी महसूस होती है. लेकिन हम आडवाणी जी के नेतृत्‍व में 2014 का चुनाव जरूर जीतेंगे.
जिस समय गोयल ने ये बातें कही उस वक्‍त खुद आडवाणी और पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह मंच पर मौजूद थे. लेकिन इन दोनों नेताओं ने गोयल की बातों को ज्‍यादा तरजीह नहीं दी. हालांकि जब संवाददाताओं ने विजय गोयल से इस बाबत सवाल पूछा तो वह अपने बयान से पलट गए.
बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के स्‍थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधा. राजनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह कौन सी सुधारों को लागू करना चाहते हैं? ऐसे कैसे सुधार हैं जिसके कारण महंगाई, भ्रष्‍टाचार, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.

Thursday 4 April 2013

मोदी की है नफरत की राजनीति: राहुल

लगता है गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना कांग्रेसियों का शगल बन गया है. अब कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने CII के सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी आप समुदायों को अलग करने की राजनीति करेंगे, देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की राजनीति से कभी देश का भला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'नफरत और कुछ समुदाय को पीछे छोड़ देने से कभी मदद नहीं मिलेगी. देश में कुछ समुदाय को पीछे छोड़ना देश का बहुत बड़ा नुकसान है. हमें सबको साथ लेकर चलना होगा. कांग्रेस का विजन समानता है.'
राहुल का ‘विजन इंडिया’: ट्रेनिंग है समस्या
कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने गुरुवार को पहली बार देश के उद्योगपतियों को संबोधित किया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली में चल रहे वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि समस्या नौकरी की नहीं बल्कि अच्छी ट्रेनिंग मिलने की है.
शिक्षा जगत पर 'राहुल बोल'
शिक्षा जगत को लेकर कांग्रेस के युवराज ने कहा कि हमें कॉलेज स्तर से ही बदलाव की शुरुआत करनी होगी. शिक्षा को बाजार से जोड़ने की जरूरत है. हमारी शिक्षा व्यवस्था पुरानी पड़ चुकी है. विश्वविद्यालय को उद्योगों से जोड़ना होगा. राहुल गांधी ने माना कि हमारे देश की बुनियादी शिक्षा में कमी है. उद्योग जगत को नौकरियां पैदा करनी होंगी. आइडियाज को जल्द अमल में लाना होगा. विश्वविद्यालयों को भी आगे बढ़ाने की जरूरत है.
पढ़ें सम्मेलन के उद्घाटन में क्या बोले थे पीएम?
विकास में महिलाओं और गरीबों की भागीदारी पर जोरराहुल ने कहा कि महिलाओं की अनदेखी से विकास नहीं हो सकता. गरीबों को साथ लिए बिना तरक्की नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि देश को मिलजुल कर आगे बढ़ाना होगा. सद्भाव से ही तरक्की संभव है और हमें सफलता की परिभाषा बदलनी होगी.
VIDEO: सुनिए देश और अर्थव्यवस्था पर नरेंद्र मोदी का विजन
VIDEO: सुनिए आर्थिक सुधारों पर राहुल गांधी का विजन भारतीय उद्योग जगत की तारीफराहुल ने कहा कि उद्योगपतियों ने देश को बदला है और उसका मान बढ़ाया है. देश के युवा आशावादी है. भारत की ऊर्जा से हमें बदलाव लाना है. भारत के उद्योग जगत की प्रशंसा करते हुए राहुल ने कहा कि उसके कारण ही देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है.
सैम पित्रोदा ने कहा, राहुल बहुत खूब बोले
उद्योग जगत को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हमें नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. हमें युवा शक्ति को आगे बढ़ाना है. नई पीढ़ी को भी मजबूत बुनियाद देनी होगी.' उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के ढांचे में शक्ति है और वह हर रोज आगे बढ़ रहा है.
राहुल के भाषण के अन्य महत्त्वपूर्ण अंश- तरक्की के लिए सहभागिता अहम
- मेरा भाषण आदर्शवादी नहीं
- पार्टियां पंचायती राज के लिए नहीं बनी
- ग्राम प्रधान अहम, पर पार्टी में जगह नहीं. पार्टियां जमीन से जुड़ी नहीं है. नीति बनाने में प्रधान की भूमिका नहीं है.
- लेफ्ट पार्टियों में प्रधान के लिए जगह है
- लोगों को उनकी समस्या हल करने का हक देने की जरूरत
- सरकार-जनता में सीधे संवाद होना चाहिए
- एक आदमी देश का भाग्य विधाता न बने
- व्यवस्था बदलने से भूमिका बदली
- सांसद का काम अब बदल गया है
- पीएम बनने के बारे में सवाल गैर-जरूरी
- जटिल समस्याओं का मजबूती से जवाब देना होगा
- अकेले मेरी राय मायने नहीं रखती
- कुछ लोग तय करते हैं देश की तकदीर
- देश की जनता को बोलने की ताकत दें
- सत्ता का विकेंद्रीकरण जरूरी है
- लाखों लोग क्या सोचते हैं, यह अहम है
- एक व्यक्ति लाखों की मुश्किल हल नहीं कर सकता

Nitish Kumar will not walk out of NDA; LK Advani not sidelined: Rajnath Singh

Rajnath Singh sidestepped questions whether Modi’s inclusion in BJP’s decision-making parliamentary board was a signal that he was the party’s prime ministerial candidateNEW DELHI: BJP Chief executive Rajnath Singh has said he does not think Bihar Primary Reverend Nitish Kumar will stroll out of the Nationwide Democratic Partnership (NDA) even as this indicates all but certain that Narendra Modi could be his person's primary ministerial applicant.

In an unique meeting to ET, his first since stating a important organisational reshuffle at the few days that almost anointed the Gujarat chief minister as the BJP's experience for the next elections, Singh said there was no purpose for Kumar's Janata Dal (United) to keep NDA.

"I don't think he will keep NDA and we are assured that JD(U) will stay a aspect of NDA. There is no purpose for them simply walking out," Singh said in reaction to a query whether BJP terrifying the Bihar innovator would create excellent his past veiled risk simply walking out of NDA if Modi was its primary ministerial experience in the elections.

Asked if he had verbal to Kumar on the issue, Singh said: "We haven't verbal to him on this issue... I don't think he will keep NDA and we are assured that JD(U) will stay a aspect of NDA. There is no purpose for them simply walking out."

The BJP president, however, sidestepped concerns whether Modi's addition in BJP's decision-making parliamentary panel was a indication that he was the person's primary ministerial applicant, only saying the addition shown the point that he was the seniormost BJP chief minister and there was one opening in the panel.

"There are no two opinions on the point that he (Modi) is the most well-known innovator," Singh said. But requested whether this intended the Gujarat CM was likely to be the person's experience, he said: "I don't have a issue with what significance you want to consider from my claims." The ultimate choice on whether and whom to venture as the primary ministerial applicant would be taken by the person's parliamentary panel, he said.

Singh also said he was not one of the applicants for the top job, saying his process was to preside over the community that will take this choice. "The individual who is presiding over the community can never be in the competition."

The BJP president refused recommendations that expert innovator and the person's patriarch LK Advani had been sidelined in the newest organisational changes or that the rejig carried Modi's mark.

Singh said the Gujarat CM did not even discuss the structure of the new group with him, although he included that he discussed everybody, especially Advani, before finalising titles. He also refused discuss that the reshuffle had sidelined management such as Jaswant Singh and Yashwant Sinha, observing that they were not aspect of the past parliamentary panel either. "So where have they been dropped?"

He said BJP considered UPA govt at the Center is more volatile than this indicates because of the progressively unsafe assistance of not only the Mulayam Singh Yadav-led SP or Mayawati's BSP but also other coalition associates. He decreased to expose the Congress-led UPA's other issue companions and said BJP was planning for beginning surveys, probably in Oct or Nov. The celebration would go to surveys with plans of growth rather than just concentrating on the national disadvantages, Singh said.

गुजरात: आत्मदाह के विरोध में राजकोट बंद

गुजरात के राजकोट में एक ही परिवार के 5 लोगों ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में खुद को आग लगा ली. इस घटना में जहां 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
आत्मदाह करने वाला परिवार नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का विरोध कर रहा था. अपना घर टूटने से नाराज परिवार के लोग नगर निगम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन बाद में सभी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में आज राजकोट बंद का एलान किया है.
पुलिस ने बताया कि शहर के रैया धर के निकट छोटू नगर में रहने वाले पांच लोगों ने निगम के मध्य जोन के दफ्तर में अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. मूल रूप से नेपाल के रहने वाले इन लोगों को राजकोट सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस आयुक्त एच पी सिंह ने बताया कि छोटू नगर सहकारी आवासीय समिति और परिवार के बीच विवाद के कारण यह घटना घटी. परिवार पिछले कुछ समय से इलाके में रह रहा था. उनका घर कथित तौर पर अनाधिकृत निर्माण के दायरे में आता है और सोसायटी ने उन्हें वहां से हटाने के लिए निगम से कई बार मांग की थी. मामला अदालत में है.
घटना के बाद नाराज भीड़ ने राज्य परिवहन की एक बस को आग के हवाले कर दिया वहीं विपक्षी कांग्रेस ने गुरुवार को बंद का आह्वान किया है.
महापौर जनक कोटक ने कहा कि नगर निगम का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है और उसकी घर को गिराने की कोई योजना नहीं थी. कोटक ने कहा कि निगम मामले की जांच करेगा और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. हालांकि विपक्षी कांग्रेस ने नगर निगम पर खराब रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष जशवंत भाटी ने कहा, ‘हमने गुरुवार को राजकोट बंद का आह्वान किया है. नगर निगम परिवार की जमीन को हड़प नहीं सकता क्योंकि यह निजी जमीन है.’ राकांपा की शहर इकाई ने भी बंद में समर्थन के लिए कहा है.


और भी... www.modiwins.com

विकास खत्‍म करेगा वोट बैंक की सियासत: नरेंद्र मोदी

सियासत का 'दंगल' जीतने के लिए अक्‍सर विकास का 'दांव' आजमाने वाले गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल बेहद उत्‍साहित नजर आ रहे हैं. अब मोदी ने कहा है कि अगर सही तरीके से विकास हो, तो देश में वोट बैंक की राजनीति खत्‍म हो सकती है. नरेंद्र मोदी ने देश में समग्र विकास पर जोर देते हुए वोट बैंक की राजनीति के सफाए की बात की है. उन्‍होंने विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान ऐसा कहा.
नरेंद्र मोदी से अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और उन्हें गुजरात में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. इस मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि वे जाति और समुदाय से ऊपर उठकर समाज के सभी लोगों को विकास के साथ जोड़ रहे हैं.
बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह की टीम में जगह मिलने के बाद नरेंद्र मोदी के अरमान आसमान छू रहे हैं. सियासी पंडितों का भी मानना है कि बीजेपी देर-सबेर नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में बतौर पीएम उम्‍मीदवार पेश करेगी. ऐसे में मोदी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे आजमाए हुए विकास के मंत्र का जाप करें और देश की जटिल समस्‍याओं पर टीका-टिप्‍पणी जरूर करें.
गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की नई टीम का एलान किया जा चुका है. प्रधानमंत्री पद के लिये पार्टी के प्रबल दावेदार माने जा रहे नरेंद्र मोदी की 6 साल बाद पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई संसदीय बोर्ड में वापसी हुई. बहरहाल, देश की समस्‍याओं से निजात दिलाने में 'नमो मंत्र' कितना कारगर होता है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.


और भी... www.modiwins.com

Wednesday 3 April 2013

News Flash: अरविंद केजरीवाल का अनशन जारी रहेगा

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
5.20 PM: अरविंद केजरीवाल का अनशन जारी रहेगा. AAP कार्यकर्ता जोड़ेंगे कटे हुए बिजली कनेक्शन. 6 अप्रैल से शुरू होगा आंदोलन का दूसरा चरण.
4.47 PM: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सुझाव दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, VIP गाड़ियों से लाल बत्ती और सायरन हटाने पर हो विचार. एंबुलेंस, दमकल, पुलिस और सेना की गाड़ियों पर लाल बत्ती से दिक्कत नहीं.
4.45 PM: 1984 सिख दंगाः कड़कड़डूमा कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा.  कांग्रेस नेता सज्जन कुमार पर फैसला सुरक्षित. 16 अप्रैल को सुनाया जाएगा फैसला.
4.44 PM: केजरीवाल का अनशन: युवक ने की आत्‍मदाह की कोशिश, युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की लेकिन आसपास खड़े लोगों ने उसे करने से रोक लिया.
3.30 PM: 2जीः पीएम ने यशवंत सिन्हा की मांग खारिज की. यशवंत सिन्हा ने JPC के सामने पेश होने की थी मांग.
3.13 PM: बेनी प्रसाद को मुलायम पर बयान न देने के लिए कहा गयाः सूत्र
3.00 PM: कांग्रेस पहले से सीबीआई का दुरुपयोग करती रही हैः बीजेपी
2.50 PM: बिहारः मोकामा के पंजाब नेशनल बैंक से 1.25 करोड़ की लूट
2.25 PM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में होंगे लोकसभा चुनाव. उन्होंने कहा कि चुनाव में एनडीए की जीत होगी.
2.07 PM: मुलायम सिंह ने आडवाणी पर कहा कि मैंने आडवाणी की तारीफ की तो हल्ला हो गया. आज उन्होंने लोहिया की तारीफ की है. देखते हैं भविष्य में क्या होता है.
2.05 PM: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा, कांग्रेस से लड़ना आसान नहीं है. जेल में डाल देगी. सीबीआई लगा देगी.
2.00 PM: उपाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बीजेपी नेता शांता कुमार ने तोड़ी चुप्पी. शांता कुमार ने कहा कि BJP पार्टी विद डिफरेंस नहीं रही. उन्होंने कहा कि राजनीति में अब पैसा हावी हो गया है.
1.55 PM: कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी से मिले बेनी प्रसाद वर्मा.  कांग्रेस मुख्यालय में हुई मुलाकात.
1.45 PM: बेनी प्रसाद वर्मा से मिले अमर सिंह
1.32 PM: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को एस्कोर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. कान के पीछे था इंफेक्शन. इंफेक्शन का इलाज हुआ. आज अस्पताल में ही रहेंगी शीला दीक्षित.
1.30 PM: मुंबई एयरपोर्ट से एक फिलिस्तीनी युवक गिरफ्तार. युवक के पास से 10 किलोग्राम सोने का बिस्किट बरामद. जब्त किए गए सोने की कीमत 3.5 करोड़ रुपये.
1.15 PM: मुंबईः दादर इलाके में कार से 70 लाख की लूट. दिनदहाड़े कार की शीशा तोड़कर पैसा ले भागे लुटेरे.
1.10 PM: मुंबईः राज पैराडाइज कॉम्पलैक्स में लगी आग पर काबू पाया गया.
1.00 PM: पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा, सपा में सारा पद अब परिवार के पास है.
12.35 PM: मुंबईः रिहायशी बिल्डिंग में आग लगी. मरोल के राज पैराडाइज कॉम्पलैक्स में लगी आग.
12.34 PM: महिला सुरक्षा बिल पर राष्ट्रपति के दस्तख्त. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून लागू.
12.32 PM: गुजरात के राजकोट में 7 लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की. नगर निगम के दफ्तर के अंदर खुदकुशी की कोशिश की. दो लोगों की हालत गंभीर.
12.30 PM: एंटी रेप बिल पर राष्ट्रपति की मुहर. लोकसभा और राज्यसभा में पहले ही पास हो चुका है बिल.
12.26 PM: ममता बनर्जी ने कहा कि जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
12.22 PM: कोलकाताः सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी.
12.15 PM: SFI कार्यकर्ता की मौत पर ममता बनर्जी ने कहा कि छात्र की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.
12.05 PM: सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा, गुजरात का लोकायुक्त बिल केंद्र सरकार के लोकपाल बिल से कमजोर.
11.07 AM: जो पार्टी का मत है, वही अब मेरा मत हैः दिग्विजय सिंह
11.02 AM: मैंने जो कहा उस पर कायम हूं: दिग्विजय सिंह
11.00 AM: मेरा बयान अलग, पार्टी की राय अलगः दिग्विजय सिंह
10.40 AM: 5 फीसदी विकास दर को पीछे छोड़ना हैः पीएम
10.33 AM: तेज और निर्णायक फैसले लेने की जरूरतः पीएम
10.29 AM: अब सरकार की भूमिका अहम हो गई हैः पीएम
10.28 AM: साझा रणनीति से काम करने की जरूरतः पीएम
10.27 AM: वित्त मंत्री रहते हुए CII से मदद मिलीः. पीएम
10.26 AM: फिर ऊंची विकास दर हासिल कर सकते हैं: पीएम
10.25 AM: सरकार और कारोबारी विकास में साथ होः प्रधानमंत्री
10.23 AM: CII ने हमेशा सुधार की कोशिश की: प्रधानमंत्री
09.58 AM: यूपी में एएसपी और चार थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है. कुंडा के डीएसपी मर्डर केस में सीबीआई की चिट्ठी पर यूपी सरकार ने यह कार्रवाई की है.
09.48 AM: केजरीवाल का अनशन, बदन में कमजोरी पर हौसले बुलंद.
09.38 AM: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार, धूप खिलने के बावजूद हवा में हल्की ठंड.
09.18 AM: गाजियाबाद में कारोबारी से सरेआम 10 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर छीना रुपयों से भरा बैग,ड्राइवर जख्मी.
09.08 AM: एसएफआई  के प्रदर्शनकारी की मौत से कोलकाता में तनाव, पुलिस पर लगा बेरहमी से पीटने का आरोप, छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर था प्रदर्शन.
08.38 AM: कुडनकुलम टाउनशिप में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां आज कुडनकुलम सयंत्र के विरोध में घेराबंदी किए जाने की प्लानिंग है.
08.10 AM: अरबपति बिल्डर दीपक भारद्वाज हत्याकांड: आरोपी पुरुषोत्तम के बैंक अकांउट से मिले 6 लाख रुपये.
06.10 AM: अरबपति बिल्डर दीपक भारद्वाज की हत्या में अब नया नाम, सूत्रों के मुताबिक महंत प्रतिमानंद पर शक की सुई, तलाश में दिल्ली पुलिस मार रही जगह-जगह छापे.
05.55 AM: प्रदर्शनकारी एसएफआई कार्यकर्ता की मौत से कोलकाता में तनाव, पुलिस पर लगा बेरहमी से पीटने का आरोप, छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर था प्रदर्शन.
05.38 AM: मोदी के विकास पर कैग रिपोर्ट के सवाल, सीएजी ने सरकारी फैसलों से हजारों करोड़ का बताया नुकसान, बचाव में सरकार, विपक्ष के तेवर तीखे.
05.22 AM: केजरीवाल के अनशन का आज 12वां दिन, जेठमलानी कर सकते हैं मुलाकात, बिजली कंपनियों का दावा आंदोलन से नहीं हुआ घाटा.
05.10 AM: आईपीएल-6 का पहला मुकाबला आज, कोलकाता में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेंगे नाइट राइडर्स, चोट के चलते सहवाग फिलहाल बाहर.


और भी... http://modiwins.com

...तो कांग्रेस जेल में डाल देगी: मुलायम

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. लखनऊ में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लड़ना आसान नहीं है. जेल में डाल देगी. सीबीआई पीछे लगा देगी. गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम ने कांग्रेस को घोखेबाज बताया है. दावा किया कि थर्ड फ्रंट की सरकार बनेगी. और अपने चिर प्रतिद्वंदी आडवाणी की तारीफ भी कर डाली. जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई थी.
मुलायम के 'साथ' पर PM को नहीं भरोसा!
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'मैंने आडवाणी की तारीफ की तो हल्ला मच गया. आज उन्होंने लोहिया की तारीफ की है. देखते हैं क्या होता है. अच्छे नेताओं की तारीफ होनी चाहिए.'
मुलायम सिंह की खुफिया रिपोर्ट, नवंबर में चुनाव!
गौरतलब है कि श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर जैसे ही डीएमके ने सरकार का समर्थन वापस लिया. बाहर से सहारा देने वाले मुलायम सिंह ने अपने बयानों से इस कदर खलबली मचा दी कि अकसर चुप रहने वाले मनमोहन सिंह को सरकार की स्थिरता पर बयान देना पड़ा.
मुलायम सिंह यादव का आरोप है कि कांग्रेस डराकर समर्थन लेती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्‍होंने कहा था, 'मैंने सरकार का बुरे वक्त में साथ दिया लेकिन बदले में मेरे पीछे सीबीआई लगा दी गई.
कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार
मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार भी बता चुके हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केन्द्र के कर्ज माफी में घोटाला, कोयला घोटाला और हेलीकाप्टर खरीद में घोटाला सब कांग्रेस सरकार की देन है.
सपा क्‍यों है सरकार के लिए महत्‍वपूर्ण
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के 22 सांसद है जो DMK की समर्थन वापसी के बाद से कांग्रेस को सहारा दिए हुए है. बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा मुलायम के ऊपर दिए गए बयान से दोनों पार्टियों के बीच रिश्‍तों में काफी तल्‍खी आ गई थी. ऐसा लग रहा था कि मुलायम कभी भी समर्थन वापस ले लेंगे. हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. मुलायम सिंह समर्थन जारी रखने और समर्थन वापस लेने के फैसले के बीच अभी भी झूल रहे हैं.
क्‍यों डरते हैं मुलायम
मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे, और उत्तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सहित परिवार के कई सदस्‍यों के खिलाफ वर्ष 2005 में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. पिछले दिनों उनकी बहू डिंपल का नाम मुकदमे से हटा दिया गया. बाकी परिवार पर सीबीआई जांच की घटा छाई हुई है और मुलायम सिंह कांग्रेस पर वार करते हुए भी कांग्रेस के साथ बने हुए हैं.
 Read More : www.modiwins.com

अमेरिका नहीं मानता 1984 के दंगों को जनसंहार

अमेरिका में खालिस्तान समर्थक समूहों को उस समय झटका लगा जब ओबामा प्रशासन ने भारत में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को जनसंहार करार देने से इनकार कर दिया, लेकिन यह जरूर माना कि मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ था. इस संबंध में व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया अमेरिका में सिख समुदाय के एक वर्ग द्वारा ऑनलाइन अर्जी अभियान चलाने के कुछ महीनों बाद आयी है जिसमें ओबामा प्रशासन से वर्ष 1984 के दंगों को जनसंहार करार देने की मांग की गई थी.

15 नवम्बर 2012 को तैयार अर्जी पर कुछ सप्ताह के भीतर ही 30 हजार लोगों ने हस्ताक्षर किये. 25 हजार से अधिक हस्ताक्षर वाली प्रत्येक अर्जी की समीक्षा की जाती है उस पर प्रतिक्रिया जतायी जाती है.
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘अमेरिका ने वर्ष 1984 के दौरान और उसके बाद हुई हिंसा पर गौर किया और यह रिपोर्ट दी कि सिख समुदाय के सदस्यों के खिलाफ ज्यादतियां हुईं और मानवाधिकार का उल्लंघन हुआ.’
   1984 के दंगों में 3000 से 30 हजार के बीच लोग मारे गए थे. हालांकि सही आंकड़ा कभी सामने नहीं आया. तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद भड़के इन दंगों के सिलसिले में आज भी कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं.

मनमोहन सिंह बोले, लौट आएंगे 'वो' दिन





CII के सालाना कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में एक बार फिर देश को तेज विकास की पटरी पर लौटाने का वादा किया. साथ ही कारोबारियों को सरकार के साथ मिलकर विकास के लिए काम करने की नसीहत भी दी.

भाषण की शुरुआत में पीएम ने कहा, '2007 में यह सोच थी कि चाहे सरकार रहे या रहे, देश का विकास दर 9 फीसदी रहेगा. हालांकि वैश्विक मंदी के दौर में चीजें बदल गईं. अब सरकार की भूमिका अहम हो गई है. ऊंची विकास दर को हासिल करने के लिए सरकार और कारोबारियों को एक साथ आने की जरूरत है.'

भाषण के मुख्य अंश
1. सरकार और कारोबारी विकास में साथ हो.
2. अब सरकार की भूमिका अहम हो गई है.
3. साझा रणनीति से काम करने की जरूरत.
4. वित्त मंत्री रहते हुए CII से मदद मिली.
5. फिर ऊंची विकास दर हासिल कर सकते हैं.
6. वैश्विक मंदी का पूरे विश्व पर असर.
7. महंगाई और कम करने की जरूरत.

Read More : http://modiwins.com/

Tuesday 2 April 2013

नरेंद्र मोदी का 'लोकायुक्त' बिल पेश, कांग्रेस ने उठाए सवाल

मंगलवार को गुजरात विधानसभा में नया लोकायुक्त बिल पेश कर दिया गया है. वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस बिल पर सवाल उठाए. गौरतलब है कि इस बिल के मुताबिक लोकायुक्त की नियुक्ति का आखिरी फैसला मुख्यमंत्री का होगा. इसका सीधा मतलब यह होगा कि राज्‍य का सीएम ही अपने मन मुताबिक लोकायुक्‍त की नियुक्ति करेगा.
क्या है नए विधेयक में
इस नए सुधारक विधयेक के बाद मुख्य लोकायुक्त के अलावा दो नए लोकायुक्त और चार उप लोकायुक्त की भी नियुक्ति की जाएगी. इस विधेयक में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए बाकायदा 6 सदस्यों की कमेटी बनाने की बात कही गई है. जिसके अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री होंगे. इस कमेटी में विधानसभा अध्यक्ष,विपक्ष के नेता,एक मंत्री के अलावा हाईकोर्ट के सिनियर जज ओर विजिलन्स कमिशनर होंगे.
कमेटी जिस नाम को सुझाएगी उसपर आखिरी फैसला चयन समिति के अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री करेंगे. जिसके बाद उस नाम को गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास भेजा जाएगा और बाद मे राज्यपाल उसपर मुहर लगाएंगे. संविधान के अनुसार राज्‍य में लोकायुक्‍त की नियुक्ति राज्‍यपाल राज्‍य हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के परामर्श पर करता है लेकिन इस बिल के बाद गुजरात में लोकायुक्‍त की नियुक्ति करने के लिए सीएम से परामर्श लेना ही होगा.
गौर करने वाली बात है कि देश के 28 राज्‍यों में से 18 राज्‍यों में लोकायुक्‍त की नियुक्ति हो चुकी है. बाकी राज्‍य इसे लागू करने में थोड़ी ढिलाई बरत रहे हैं.
लोकायुक्त की नियुक्ति पर गुजरात सरकार को लग चुका है झटका
गौरतलब है कि राज्यपाल के जरिये लोकायुक्त जस्टिस आरए महेता कि नियुक्ति को गुजरात सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट में दो बार और सुप्रीम कोर्ट में तीन बार चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार के खिलाफ फैसला दिया था . अब गुजरात सरकार ने क्यूरेटिव बेंच में अपील की है.


और भी... www.modiwins.com