Helath Care | Indian News | Funny Updates | New Job | Funny Video | Funny News Health Care Tips | GYM Tips | Daily Funny News Health Care || Daily Funny News: May 2013

Tuesday 21 May 2013

Result Board of Secondary Education Rajasthan 2013 (Available)

Board of Secondary Education Rajasthan Result

                          result will declare

CLICK HERE FOR MANE WISE RESILT  :  NAME WISE

Tuesday 7 May 2013

Rajasthan Board 12th Commerce Result


Rajasthan Board Class 12th Commerce Result2013: Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE), Ajmer 12th Commerce Result IS declared on 7th May 2013, Tuesday at 12:30 PM byRajasthan Board of Secondary Education (RBSE), Ajmer as we reported on 2nd May 2013 that RBSE 12th Commerce, Science results will be declared by this week by BOSER at official website of RBSE Ajmer i.e.  http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ We are also expected 12th Science Results this week. Students can check RBSE 12th Commerce Results by Roll No, Name at below website links:
Check
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
http://www.rajresults.nic.in/
Rajasthan Board 12th Commerce 2013 Merit District Wise Overall
Rajasthan Board 12th Commerce 2013 Subject Wise Merit
Rajasthan Board 12th Commerce 2013 Stats Overall
Rajasthan Board 12th Commerce 2013 Stats District Wise
Rajasthan Board 12th Commerce 2013 Summary

Monday 6 May 2013

Rajasthan Board 12th results

The Board of Secondary Education, Rajasthan is a Board of Education for school level in state Rajasthan, India. Board of Secondary Education, Rajasthan is state agency of Government of Rajasthan in India. 

The Board is responsible for promotion and development of secondary education in Rajasthan state. The Board was set up in 1957. The Headquarter of the Board is located in Ajmer. The Board was constituted under the Rajasthan Secondary Education Act 1957. 

Rajasthan Board Class 12th Commerce and science Result 2013 will be declared this week i.e 2nd May to 8th May 2013 by Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE), Ajmer.

Rajasthan Board plan to declare 12th Science results first, as JEE Mains Exam results will be declared this week by CBSE Delhi but it is expected that RBSE Ajmer will declares 12th Commerce Result first as Number of students appeared in board exam are less so be ready to get results this weekby Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE), Ajmer or BOSER at official website of RBSE Ajmer.


* Rajasthan Board 12th Commerce Result 2013

* Rajasthan Board 12th Science Result 2013

Class XII (Arts) result will declare on 21 May at 11 AM




Saturday 4 May 2013

रेलवे में घूसकांड से पवन बंसल ने झाडा़ पल्‍ला, BJP भड़की, CBI की तहकीकात तेज

रेलवे में बड़े पैमाने पर घूसकांड का खुलासा होने के बाद रेलमंत्री पवन कुमार बंसल अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. पवन बंसल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर अपने इस्‍तीफे की पेशकश की है.लगातार मामला गरमाने के बाद रेलमंत्री ने शनिवार दोपहर को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्‍हें ताजा स्थिति की जानकारी दी. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली.
बंसल के बचाव में आई कांग्रेस
पीएम के साथ पवन बंसल की अहम बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस प्रवक्‍ता जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि बंसल के इस्‍तीफे की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि रेलमंत्री ने अपना पक्ष रख दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे तो इस्‍तीफा मांगने की बीमारी है.
'निष्‍पक्ष रूप से काम करेगी सीबीआई'
इससे पहले, रेलमंत्री ने पूरे मामले से पल्‍ला झाड़ते हुए कहा कि उन्‍हें घूसकांड की कोई जानकारी नहीं है. पवन बंसल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्‍होंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है. उन्‍होंने कहा कि उनके कामकाज पर किसी का कोई प्रभाव नहीं है. उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में सीबीआई निष्‍पक्ष रूप से काम करेगी. कांग्रेस ने रेलमंत्री से सफाई मांगी थी.
BJP ने कहा, घूसकांड पर राष्‍ट्रपति करें हस्‍तक्षेप
बीजेपी ने मांग की है कि मामला उजागर होने के बाद अब पवन बंसल को रेलमंत्री पद से हटाया जाना चाहिए. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीबीआई को पवन बंसल से पूछताछ करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति को इस मामले में हस्‍तक्षेप करना चाहिए. बीजेपी ने कहा कि यूपीए सरकार से उसे नैतिकता की कोई उम्‍मीद नहीं है.

गिरफ्तारियों का दौर जारी
इस बीच, सीबीआई ने रेलवे घूसकांड के सिलसिले में चंडीगढ़ से 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तरह मामले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें रेलमंत्री का भांजा भी शामिल है. दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों को पेश किया जाना है.
सीबीआई की छापेमारी का असर
मुंबई में रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार के घर पर रात भर सीबीआई की छापेमारी चलती रही, जिसमें सीबीआई ने ढेरों दस्तावेज जब्त किए. शनिवार सुबह सीबीआई महेश कुमार को अपने दफ्तर ले गई, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. 2 मई को ही महेश कुमार रेलवे बोर्ड के सदस्य बनाए गए हैं. आरोप है कि महेश कुमार ने प्रमोशन के लिए 90 लाख रुपये दिए.
रेलमंत्री के भांजे पर कसा शिकंजा
इस खेल में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का भांजा वी सिंगला भी शामिल है, जिसे सीबीआई ने चंडीगढ़ से दबोचा है. वी सिंगला को सीबीआई ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. सिंगला पर रेलवे बोर्ड के एक सदस्य से 90 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है. सीबीआई ने रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार और दो अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. सिंगला की गिरफ्तारी से केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है.
सीबीआई की गिरफ्त में आए आरोपी
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बंसल के भांजे वी सिंगला को चंडीगढ़ में महेश कुमार के वाहक मंजूनाथ से 90 लाख रुपये नकद स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया. कुमार को हाल में ही सदस्य (स्टाफ) के तौर पर पदोन्नत किया गया था और वह सदस्य (इलेक्ट्रिकल) का लुभावना पद पाने का प्रयास कर रहे थे. कुमार को सीबीआई के एक दल ने मुंबई में दिल्ली से विमान से आने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया.
सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिस अन्य व्यक्ति को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है उसका नाम संदीप गोयल है. उसने कथित तौर पर सौदा कराने में सहायता की. राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद बंसल बार-बार संपर्क किए जाने का प्रयास करने के बावजूद मीडिया से बचते रहे.
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में छापेमारी की. गुप्त अभियान के तहत सीबीआई ने कुमार की गतिविधियों और फोन कॉल पर नजर रखी और रिश्वत के भुगतान के समय सिंगला को दबोच लिया. सिंगला और मंजूनाथ को शहर में सीबीआई के कार्यालय में लाया गया जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है.
प्रमोशन में पैसे का बड़ा खेल
कुमार पश्चिम रेलवे में महाप्रबंधक थे और उन्हें हाल में सदस्य रेलवे बोर्ड के तौर पर पदोन्नत किया गया था. यह पद भारत सरकार के सचिव के समतुल्य है. अधिकारियों ने बताया कि कुमार और सिंगला के अतिरिक्त सीबीआई ने गोयल और मंजूनाथ पर भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी के तहत विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.
सीबीआई इस मामले में छापेमारी कर रही है. चंडीगढ़ में दो जगहों पर छापे मारे गए हैं जिसमें से एक घर पवन बंसल के घर के पास है. चंडीगढ़ में हाउस नंबर 105 पर छापा मारा गया है जबकि दूसरा छापा सेक्टर-16 में पड़ा है.
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
इस पूरे मामले पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा है कि रेल मंत्री की शह पर घूस मांगी गई. बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इस देश का दुर्भाग्य है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. सुरेश कलमाड़ी की तरह लोगों को लगने लगा है कि घोटाला करो कुछ समय जेल में रहो और करोड़ों के मालिक बने रहो. लोग सोच ले रहे हैं कि घोटाले करो और सो जाओ ना कोई सुनने वाला है ना कोई देखने वाला.'

मोदी ने फोन कर पूछा घायल लालू का हाल

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कुशलक्षेम पूछी, जो बीती रात एक हादसे में घायल हो गए थे. मोदी ने ट्वीट किया, ‘सुबह लालू जी से बात कर शुक्रवार हुए हादसे के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हों.’
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिर और चेहरे पर उस समय चोटें आई थीं जब उनकी कार का सामने का शीशा टूट गया और इसके टुकड़े उनके चेहरे और सिर में जा लगे.
हादसा बीती देर रात उस समय हुआ जब लालू वैशाली जिला जा रहे थे. निजी अस्पताल में उपचार के बाद लालू के शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में जाने की उम्मीद है.