Helath Care | Indian News | Funny Updates | New Job | Funny Video | Funny News Health Care Tips | GYM Tips | Daily Funny News Health Care || Daily Funny News: September 2013

Sunday 1 September 2013

रेप कैपिटल: ऑफिस से लौट रही लड़की का किडनैप कर किया गैंगरेप

दिल्‍ली-एनसीआर में गैंगरेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. शनिवार को ही ऐसी दो घटनाएं सामने आयी. पहली घटना नोएडा की है, जहां पर घर में घुसकर लड़की से गैंगरेप हुआ और इस घिनौनी वारदात में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे. दूसरी घटना भी उत्तर प्रदेश के ही गाजियाबाद में हुई.
हालांकि गाजियाबाद गैंगरेप की घटना 30 अगस्त की शाम की बतायी जा रही है, लेकिन शनिवार को यह मामला सामने आया. पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के कविनगर इलाके में जॉब करने वाली 22 साल की एक लड़की का उसी के मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्‍त ने एक कार में उस समय अपहरण कर लिया जब वह ऑफिस से घर की तरफ आ रही थी. लड़की की शिकायत के बाद 27 साल के रिषि और उसके दोस्‍त राजू के खिलाफ कवि नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार पी‍ड़ि‍त लड़की अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है, जो रिषि का ही है और वहां पर करीब 30-35 कमरे किराये पर दिये गए हैं. सर्कल ऑफिसर के.एस. तलान का कहना है, रिषि और राजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और दोनों को जल्‍द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
घटना और भी डराने वाली इसलिए है कि पीड़ि‍त का उसी के ऑफिस के सामने से अपहरण हुआ और देर शाम तक लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों ने लड़की को इस घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए धमकाया भी. लेकिन लड़की ने अपने भाई को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी, जिसने कवि नगर पुलिस स्‍टेशन को इस कुकृत्‍य की जानकारी दी.
मेडिकल चेकअप में रेप की पुष्टि हुई है. फिलहाल तो दोनों आरोपी फरार हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि बलात्कारियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 105 में एक लड़की से पांच लोगों ने घर में घुसकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. 25 साल की पीड़ित लड़की दिल्ली की रहने वाली है, जो नोएडा में अपने प्रेमी से मिलने आई थी.
गैंगरेप के पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपियों में दो पीएसी के जवान निकले. आरोप ये भी है कि गैंगरेप के बाद इन लोगों ने लड़की का क्रेडिट कार्ड भी छीन लिया और उस कार्ड से शॉपिंग भी की.
शुरुआत में पुलिस भी मीडिया को कुछ भी बताने से बचती रही. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

यौन शोषण केसः RAC गेस्ट हाउस में आसाराम, कहा- जेल जाने से अपवित्र हो जाऊंगा मैं

आध्यात्मिक गुरु आसाराम पुलिस के शिकंजे में हैं. उन्हें शनिवार देर रात इंदौर में गिरफ्तार करने के बाद विमान से दिल्ली लाया गया और फिर दिल्ली से जोधपुर भी उन्हें हवाई रास्ते से ही लाया गया. आसाराम दोपहर करीब 12:15 बजे जोधपुर पहुंचे. आसाराम ने जोधपुर पहुंचने  के बाद कहा कि जेल जाने से वो अपवित्र हो जाएंगे.

वहीं पुलिस उन्हें लेकर मौका-ए-वारदात पर गई. वहां उनसे पूछताछ की गई. सूत्रों की माने तो बाबा ने कहा कि उन्होंने लड़की के साथ कुछ नहीं किया बल्कि कुटिया में ले जाकर उसे प्रवचन दिया और दूध भी पिलाया. जोधपुर में 40 मिनट घुमाने के बाद उन्हें आरएसी गेस्ट हाउस ले जाया गया.

इससे पहले जोधपुर पहुंचते ही आसाराम ने कहा कि वो जेल नहीं जाएंगे. आसाराम ने कहा, 'जेल में अपराध प्रवृत्ति के लोग रहते हैं. वहां जाने से मैं अपवित्र हो जाऊंगा.'
इंदौर से दिल्ली की उड़ान के दौरान आसाराम अपनी सीट पर बैठे-बैठे माला जपते रहे. आसाराम को जोधपुर में पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
जोधपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आसाराम के समर्थकों का हंगामा देखते हुए जोधपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जोधपुर में आएसी की चार कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले आसाराम के समर्थकों को जोधपुर में नहीं आने दिया जा रहा है. शनिवार को जोधपुर में ही आसाराम के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक मीडियाकर्मी को काफी चोट भी आई थी.

आसाराम ने फिर अलापा बेगुनाह होने का राग...
आसाराम ने गिरफ्तारी से पहले अपने भक्तों से कहा, 'मैं ऐसा गुनेहगार नहीं हूं जैसा मेरे साथ व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन इसमें इनका कोई दोष नहीं है. तुम इन्हें बद-दुआ मत देना. 27 को नोटिस थमाया 30 को आपको हाजिर होना है. मैंने 30 की टिकट करा ली. सुबह मेरा शरीर ने साथ नहीं दिया तो टिकट कैंसिल करा ली. शाम को मैंने टिकट करा ली जेट एयरवेज की थी, मुझे पक्का याद है. कुछ कारण से वो फ्लाइट मिस हो गई. पुलिस निकल चुकी है, अपने को इंदौर पहुंचने का समन थमाया है, तो इंदौर पहुंचना ही उचित है, तो लोकल रास्तों से इंदौर आ गया. कई भक्तों को भी पता नहीं चला कि मैं इंदौर आ गया हूं. हमें पता चला की पुलिस 4 बजे पहुंचेगी. मैं 2.30 बजे से उनका इंतजार कर रहा हूं, जो पूछना है पूछ ले.'

कानून से ऊपर कोई नहीं: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आसाराम की गिरफ्तारी पर कहा, 'देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है. बीजेपी ने आसाराम का समर्थन करके अपना असली चेहरा दिखा दिया है. मैं मीडिया पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.'
आसाराम को मिल रहा है वीआईपी ट्रीटमेंट
जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन आसाराम को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का जो आरोप पुलिस पर लग रहा था वो दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौजूद आसाराम से मिलने उनके भक्त तो पहुंच गए, लेकिन मीडिया को आसाराम से मिलने की इजाजत नहीं थी.