Helath Care | Indian News | Funny Updates | New Job | Funny Video | Funny News Health Care Tips | GYM Tips | Daily Funny News Health Care || Daily Funny News: June 2013

Monday 3 June 2013

मोदी सीनियर, मैं तीसरे नंबर परः शिवराज सिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से तारीफ मिलने के बाद सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि आडवाणी ने बीजेपी के सभी मंत्रियों की तारीफ की. शिवराज ने कहा, 'आडवाणी ने मोदी और रमन सिंह की भी तारीफ की, मैं तो तीसरे नंबर पर था. नरेंद्र मोदी और रमन सिंह मुझसे सीनियर हैं. ' वहीं, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी के बयान को गलत समझा गया.
जब आडवाणी ने की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ
गौरतलब है कि आडवाणी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से तुलना करते हुए दोनों को अहंकार से परे बताया, जबकि उन्‍होंने विकास के लिये शिवराज की तुलना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से की. इशारों ही इशारों में शिवराज सिंह चौहान को मोदी से बेहतर भी बता डाला.
आडवाणी ने कहा था कि गुजरात पहले से ही ‘स्वस्थ’ राज्य है और मोदी ने इसे ‘शानदार’ राज्य में बदल दिया लेकिन चौहान और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमन सिंह बीमारू राज्यों को विकसित राज्य में बदलने में सफल रहे.
आडवाणी ने कहा था, ‘मैं नरेंद्रभाई मोदी से कहता हूं कि गुजरात पहले भी स्वस्थ था. आपने इसे शानदार बनाया है और आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं. लेकिन चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जो किया वह अदभुत है.’
विपक्षियों और अपनों ने भी साधा निशाना
आडवाणी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि पीएम पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर विपक्षी दल में ‘गृहयुद्ध’ छिड़ा हुआ है. वहीं, एनडीए के अहम घटक दल जनता दल यूनाइटेड की मानों बांछे खिल गईं. जेडीयू खुलेआम आडवाणी के सुर में सुर मिलाकर मोदी पर निशाना साधने में जुट गई. बयान का सहारा लेकर जेडीयू ने मोदी की पीएम उम्मीदवारी के दावे को भी खारिज कर दिया.

सुकमा हमलाः कांग्रेसी ही निकले नक्सलियों के मुखबिर, नक्सलियों के संपर्क में थे 4 कांग्रेसी नेता

सुकमा नक्सली हमले पर एनआईए ने 14 पेज की शुरुआती रिपोर्ट तैयार की है जिसमें यह बताया गया है कि कांग्रेस के चार नेता नक्सलियों के संपर्क में थे और इनके द्वारा ही नक्सलियों को रूट बदलने की जानकारी पहुंचाई गई थी. इस रिपोर्ट में संक्षेप में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है जिसे आज गृह मंत्रालय को सौंपने की तैयारी है. इस रिपोर्ट में किसी साजिश की गुंजाइश से इंकार नहीं किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि चार कांग्रेसी नेता इस दौरान नक्सलियों के संपर्क में थे. इन कांग्रेसी नेताओं ने नक्सलियों तक मार्ग परिवर्तन, एक-एक नेताओं की विस्तृत जानकारी, गाड़ियों के नंबर, गाड़ियों के रंग और किस गाड़ी में कौन नेता बैठा है इसकी जानकारी पहुंचाई.
एनआईए के पास 25 मई को जगदलपुर टावर से कॉल डिटेल मिल गई है.
एनआई की टीम अब घायल नेताओं विधायक कावासी लकमा और वी सी शुक्ला से भी पूछताछ करेगी. एनआईए टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि अंतिम समय में क्यों परिवर्तन रैली का मार्ग बदला गया. इस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि नक्सलियों का आत्मबल बहुत बढ़ गया है और उन्होंने अपने पास हथियारों का जखीरा तैयार कर लिया है. इनके संपर्क देश-दनिया के विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ भी है और निकट भविष्य में ये फिर से ऐसे ही बड़े वारदात को अंजाम भी दे सकते हैं.
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि सुकमा हमले में विदेशों से लाए गए हथियार और गोलियों का इस्तेमाल किया गया.
कर्मा का कंगारू कोर्ट में किया ट्रायल
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कैसे नक्सलियों ने कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को बंदी बनाने के बाद आनन-फानन में कंगारू कोर्ट बिठा कर उनका ट्रायल किया. इसमें कर्मा खिलाफ चार्जशीट को पढ़ा गया जिसमें उन्हें 'बस्तर टाइगर' के नाम से संबोधित किया गया. इसमें सलवा जुडूम आंदोलन शुरू करने के पीछे कर्मा को मुख्य दोषी करार दिया गया. नक्सलियों के ट्रायल में महेंद्र कर्मा को आदिवासी अधिकारों का दमन करने का भी मुख्य दोषी बताया गया. इसके बाद कर्मा से उनकी अंतिम इच्छा पूछा गया.
नक्सलियों ने अपना इरादा साफ कर दिया था क्योंकि उन्होंने कर्मा से यह भी पूछा था कि वो अपनी पसंद का अंतिम खाना क्या खाना चाहते हैं और क्या वो साफ सुथरा कपड़ा भी पहनना चाहेंगे. एक नक्सली से यह कहा गया कि वो कर्मा की जीप से उनका टिफिन बॉक्स ले कर आए.
इस हास्यास्पद ट्रायल के दौरान ही कुछ महिला नक्सलियों ने अपना आपा खो दिया और कर्मा को जिस्म में कुछ गोलियां उतार दी. जैसे ही कर्मा घायल होकर गिरे उनपर चाकुओं से वार किया गया. उन्हें कम-से-कम 78 बार चाकूओं से गोदा गया. लेकिन महेंद्र कर्मा अपनी अंतिम सांस तक निडर और खामोश रहे.

Saturday 1 June 2013

देश को ‘मोदीफाइ’ करने निकले मोदी समर्थकों ने लॉन्‍च किया गाना

दिल्ली में कॉन्सटीट्यूशन क्लब में शुक्रवार को ‘नमो-नमो’ मंत्र का जाप हुआ. ‘मोदीफाइंग इंडिया’ नाम के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर जारी मोदी एज पीएम के अपने कैंपेन में आगे बढ़ते हुए मोदी की शान में कसीदे पढ़ता हुआ एक गाना वीडियो, फेसबुक और ट्विटर पर जारी किया. मोदी ब्रांड को और पॉपुलर बनाने के लिए अन्ना की तर्ज पर कपड़े और कई दूसरी चीजें लॉन्च की गई हैं. बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते इस गाने को शुक्रवार को मोदीफाइंग इंडिया नाम के एक ग्रुप ने लांच किया. सोशल मीडिया पर एक्टिव ये ग्रुप मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर एक उम्मीद बता रहा है.
मोदी लाओ रे देश बचाओ रे..
42 इंच चौड़ी छाती होने का दम भरने वाले मोदी टीशर्ट अब लोगों के सीने पर भी इतराने को तैयार हैं. कार के स्टीकर से लेकर चाय की चुस्कियों में भी मोदी का नाम दिखेगा. ये ग्रुप जल्द ही मोदी पर कॉमिक्स और वीडियो गेम लाने की भी तैयारी कर रहा है.
कांग्रेस इंडिया को मोडीपाई करने का दावा कर रही है और नरेंद्र मोदी को चाहने वाले देश को मोदीपाई करने का सपना देख रहें हैं. मोदी टी शर्ट, मोदी सांग्‍स, मोदी कामिक्स, मोदी के नारे, सब कुछ लांच हो रहा है सिवाय खुद मोदी के बतौर बीजेपी के पीएम कैंडीडेट के तौर पर लांच होने के.
दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में लांच इस गाने को राहुल टिक्कू और आशीष भट्ट ने गाया है. जबकि लिखा है आशीष भट्ट और तेजेंद्र पाल ने. ये ग्रुप, मोदी एज पीएम के इस कैंपेन को सोशल मीडिया पर बड़े जोर-शोर से चला रहा है लेकिन कमाल की बात है बीजेपी में ऐसी बात भर होने से बवाल मच जाता है.

Read More : www.modiwins.com

लड़की ने मर्जी से की शादी, पंचों ने परिवार को दी सजा ( खाप )

राजस्थान में जैसलमेर की एक पंचायत ने एक लड़की के घरवालों को जूते की माला पहनाई, मुर्गा बनाया और फिर दस लाख का जुर्माना ठोंक दिया. पंचायत ने ये धमकी भी दी कि जुर्माना नहीं दिया तो जाति और समाज से बाहर कर दिया जाएगा. लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने एक लड़के से शादी करने से मना कर दिया था. राजस्थान में जैसलमेर का रामा गांव सुर्खियों में है. वजह बड़ी अजीब है. दरअसल यहां की जातीय पंचायत ने एक ऐसा तालीबानी फैसला सुनाया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. कुछ दिनों पहले गांव की एक बालिग लड़की ने अपने पसंद के लड़के से शादी कर ली.
लड़की के घरवालों के मुताबिक पंचायत को ये बात अखर गई- क्योंकि लड़की की शादी की बात कहीं और चल रही थी. जब लड़की की शादी कहीं और हो गई तो लड़के के घरवालों ने पंचायत में शिकायत की. फिर क्या था परमेश्वर माने जाने वाले पंचों पर हिटलर की आत्मा घुस आई. पंचों ने लड़की के घरवालों को जूतों की माला पहनाई और समाज में बने रहने के लिए 10 लाख का जुर्माना ठोंक दिया.
इस मामले की पंचायत रामा गांव के ट्यूबवेल पर चल रही थी जहां पर 11 पंचों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पिछले तीन दिनों से बैठे हुए थे. गुरुवार शाम को उन्होंने मेरी बेटी की शादी चमा राम से करने को गलत बताया और मेरे पूरे परिवार को दोषी मानते हुए भरी सभा में भारी अपमान किया. हम सबको मुर्गा बनाकर मुझे और सभी भाईयों को जूतों की माला पहनाई. साथ ही 10 लाख रुपये का दण्ड भी लगा दिया.
बात यहीं खत्म नहीं होती, लड़की को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि उसने अपने पसंद के लड़के से शादी क्यों की.
लड़की और उसके घरवालों को ही नहीं, जिस लड़के से उसकी शादी हुई पंचों ने उसके खिलाफ भी फरमान सुना दिया. पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाया तो लड़की के घरवालों ने पुलिस में गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर पंचों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए.
पुलिस कार्रवाई कर रही है और लड़की को सुरक्षा के दावे भी कर रही है लेकिन सवाल ये कि जब देश का संविधान बालिग लड़के लड़की को अपनी मर्जी से शादी का अधिकार देता है तो फिर पंचों ने सवाल खड़े करने की हिम्मत कैसे की.

BCCI प्रमुख श्रीनिवासन इस्‍तीफा देने को राजी!!

बीसीसीआई की आपात बैठक रविवार को चेन्नई में होगी, जिसमें बोर्ड में लगभग अलग-थलग पड़ गए अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं.
आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण और सट्टेबाजी के आरोपों में अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद श्रीनिवासन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ रहा था और ऐसे में बीसीसीआई ने कार्य समिति की बैठक समय से पहले कराने का फैसला किया. श्रीनिवासन ने कार्य समिति की बैठक अगले शनिवार को कराने की योजना बनाई थी.
बीसीसीआई के खेल विकास मैनेजर रत्नाकर शेट्टी ने कहा, ‘कार्य समिति की आपात बैठक कल चेन्नई में सुबह 11 बजे होगी.’ शेट्टी की घोषणा से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरूण जेटली और संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा था कि 24 घंटे कि भीतर किसी महत्वपूर्ण प्रगति का इंतजार कीजिए.
बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवासन पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा कर सकते हैं और इस संबंध में उन्होंने बोर्ड के कुछ अधिकारियों से चर्चा भी की है.
कल इस्तीफा दिया जा सकता है इसका संकेत देते हुए आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं. एक दिन का इंतजार कीजिए.’ कार्य समिति की बैठक में नये अध्यक्ष का चुनाव नहीं होने तक बोर्ड के अंतरिम प्रमुख के नाम पर भी फैसला किया जा सकता है.
श्रीनिवासन ने स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बावजूद अड़ियल रवैया दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद शुक्रवार रात बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय शिरके और सचिव संजय जगदाले ने विरोध स्वरूप इस्तीफा दे दिया. सट्टेबाजी में लिप्त होने के आरोप में श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद बीसीसीआई का संकट लगातार गहराता जा रहा है. श्रीनिवासन से इस्तीफा देने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिकाना हक रखती है.
आईपीएल छह की शुरूआत में आईसीसी के मयप्पन को सटोरियों से दूर रहने के प्रति चेताने की खबर सामने आने के कुछ घंटों बाद ही श्रीनिवासन ने आठ जून को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाने की घोषणा की थी लेकिन अब यह बैठक निर्धारित समय से पहले होगी.
ठाकुर ने भी सुबह दोहराया कि श्रीनिवासन को निष्पक्ष जांच के हित में इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.’ इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने कहा कि यह प्रकरण लगातार शर्मनाक होता जा रहा है लेकिन वह श्रीनिवासन का इस्तीफा मांगने से बचे