Helath Care | Indian News | Funny Updates | New Job | Funny Video | Funny News Health Care Tips | GYM Tips | Daily Funny News Health Care || Daily Funny News

Monday 22 April 2013

'गुड़िया' का दूसरा गुनहगार भी कानून के शिकंजे में

देश को हिला देने वाले 'गुड़िया' रेप केस में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने मामले के दूसरे आरोपी प्रदीप को बिहार से गिरफ्तार किया है. प्रदीप लखीसराय के बड़हिया में अपनी मौसी के घर जाकर छिपा हुआ था. सोमवार सुबह उसे लखीसराय के कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजधानी दिल्‍ली के गांधीनगर इलाके में 5 साल की बच्ची से बर्बर दुष्कर्म का आरोपी प्रदीप वारदात के बाद से ही फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. मुख्य आरोपी मनोज से पूछताछ और अन्य स्त्रोतों से मिली सूचनाओं के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से प्रदीप को रविवार देर रात बिहार में लखीसराय के बड़हिया से गिरफ्तार कर लिया. लखीसराय के एसपी ने कहा है कि प्रदीप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस आज ही उसे दिल्ली लेकर आएगी.
प्रदीप बिहार के शेखपुरा जिले के अहियापुर गांव का रहने वाला है और बिहार के डीजीपी अभयानंद ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वह मनोज का पुराना दोस्त है और वह दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में रहता था. वह बिहार से दिल्ली नौकरी की तलाश में आया था.
गौरतलब है कि मनोज ने गांधीनगर में अपने किराए के कमरे में 5 साल की 'गुड़िया' से कथित रेप किया था. लड़की का परिवार भी इसी घर में रहता है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उसने कम से कम दो दिन तक अपने कमरे में लड़की को बंधक बनाकर रखा.
लड़की 15 अप्रैल की शाम से लापता थी. उसे 17 अप्रैल की सुबह को इमारत के भूतल से बचाया गया. बच्ची का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऑपरेशन के दौरान 'गुड़िया' के शरीर के अंदर से तेल की शीशी और मोमबत्ती निकाली गई. प्रदीप पर आरोप है कि वह भी इस घृणित कृत्य में मनोज के साथ शामिल था.
मामले के पहले आरोपी मनोज को पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को उसे दिल्ली पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

चीन की घुसपैठ को लेकर मुलायम का केंद्र पर हमला



समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम ने यूपीए सरकार पर एक बार फिर सख़्त टिप्पणी की है. मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि जो सरकार देश की हिफाजत नहीं कर सकती, ऐसी सरकार की कोई जरुरत नहीं है.
मुलायम सिंह यादव ने फिर कहा कि अगले चुनाव के बाद में समाजवादी पार्टी की केंद्र में अहम भूमिका होगी. उन्होंने मंहगाई को मुद्दा बनाकर भी केंद्र पर निशाना साधा है. मुलायम ने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई इतनी बढ़ जाती है कि आम आदमी का जीना दूभर हो जाता है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है.
मुलायम ने कहा कि देश में चीनी और गेहूं का पर्याप्त भंडार है फिर भी ये चीज़ें महंगी हैं और ग़रीब भूखा सो रहा है. लखनऊ में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि इस सरकार की विदेश नीति बेअसर हो चुकी है. तभी तो भारत के ऊपर चीन की टेढ़ी निगाह है. वो हमारी सरहद में 10 किलोमीटर तक घुस आया है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बना रहा है.
गौरतलब है कि उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पलटन क्षमता वाली एक टुकड़ी 15 अप्रैल की रात भारतीय सरजमीं में 10 किलोमीटर अंदर डीबीओ सेक्टर स्थित बरथे में घुस गई और एक तंबू लगाकर वहां एक चौकी स्थापित कर दी है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर तीसरे मोर्चे का राग अलापते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा इसीलिए पार्टी की भूमिका खासी महत्वपूर्ण होगी.