गांधीनगर। गत लोकसभा चुनाव (2009) में जब भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी जंग चल रही थी, तब अहमदाबाद की प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी थीं, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।हालांकि जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया था और चुनाव जीतने का साराभाई ने जो मुगालता पाल रखा था, वह इस तरह दूर हुआ था कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी।
गांधीनगर। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने दो चरण में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 89 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए भाजपा अब तक 177 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस सूची में 19 महिला, सात अनुसूचित जाति और 11 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवीर भी शामिल हैं।भाजपा के लगभग सभी बड़े उम्मीदवारों के नाम जाहिर हो जाने के बाद अब मोदी का चुनावी गेम प्लान स्पष्ट होता जा रहा है। भाजपा की दूसरी सूची देखकर साफतौर पर लग रहा है कि मोदी किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूंड में नही हैं। इसीलिए उन्होंने पार्टी की 'नो रिपीट थ्योरी' को दरकिनार करते हुए पुराने उम्मीदवारों को टिकट दिया। ङ्क्षहदुत्व कार्ड खेला और केशुभाई पटेल को पटखनी देने के लिए पटेल समुदाय के भी अधिकतर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा...