गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्य में 26 जगहों पर 3 डी प्रचार किया, लेकिन इस बार कई जगह यह हाईटेक चुनाव प्रचार फ्लॉप होता दिखाई दिया।
अहमदाबाद की एक सभा में तो लगभग सारी ही कुर्सियां खाली दिखाई दीं, वहीं जूनागढ़ और वलसाड में एक-दो लोग ही मोदी का 3डी अवतार निहारते नजर आए।
Friday, 30 November 2012
अब नरहरि अमीन बगावत पर उतरे, पार्टी छोड़ने की दी धमकी
गांधीनगर। गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री नरहरि अमीन ने मोर्चा खोल दिया है। अमीन विधानसभा चुनाव की पसंदीदा सीट न मिलने से नाराज हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया को बता दिया है कि वे गांधीनगर-उत्तर से चुनाव लडऩे के इच्छुक नहीं है।
अमीन के मोर्चा खोलने की बात फैलते ही अमीन के करीबी चार नेताओं ने विस.चुनाव न लडऩे की चेतावनी दी है। इनमें नारणपुरा से डॉ. जीतू पटेल, घाटलोडिया से रमेश दूधवाला, पालडी से कमलेश शाह एवं साबरमती से खड़े हुए भरत पटेल शामिल हैं।
अमीन के मोर्चा खोलने की बात फैलते ही अमीन के करीबी चार नेताओं ने विस.चुनाव न लडऩे की चेतावनी दी है। इनमें नारणपुरा से डॉ. जीतू पटेल, घाटलोडिया से रमेश दूधवाला, पालडी से कमलेश शाह एवं साबरमती से खड़े हुए भरत पटेल शामिल हैं।
![]() |
इन नेताओं ने चुनाव न लडऩे और पार्टी से त्याग पत्र देने का प्रस्ताव देकर पार्टी आलाकमान से मामले में पुनर्विचार की अपील की है।
Subscribe to:
Posts (Atom)